छिनी गयी मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार मोहनिया(नगर). हरिद्वार से कमा कर लौट रहे दो लोगों से छीनी गयी मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लियाहै. वहीं छिनतई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश मुसहर और वीरेंद्र मुसहर हरिद्वार से कमा कर बुधवार की रात मोहनिया स्टेशन पर उतरे थे रात होने के कारण वे स्टेशन पर ही रूक गये. भोर में लगभग तीन बजे स्टेशन के बगल में डड़वा के तरफ शौच के लिये गये तो चार लोगांे द्वारा हथियार दिखा दोनों से मोबाइल की छिनैती कर ली गयी. उक्त दोनों लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी मोहनिया पुलिस ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर छिनैती करने वाले डड़वा के दो युवक सद्दाम एवं सुहैल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दिनेश एवं वीरेंद्र से छीनी गयी मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. बताया जाता है कि छिनतई के शिकार दिनेश एवं वीरेंद्र डिडि़खिली व चैनपुर के रहने वाले हैं. दोनों हरिद्वार से कमा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
छिनी गयी मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार
छिनी गयी मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार मोहनिया(नगर). हरिद्वार से कमा कर लौट रहे दो लोगों से छीनी गयी मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लियाहै. वहीं छिनतई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश मुसहर और वीरेंद्र मुसहर हरिद्वार से कमा कर बुधवार की रात मोहनिया स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement