17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर गोड़सरा पोखरे की सफाई शुरू

छठ को लेकर गोड़सरा पोखरे की सफाई शुरू गांव के लोगों व परिवर्तन चेतना मंच से जुड़े लोगों ने तालाब की शुरू की सफाईरामगढ़(कैमूर). छठ को लेकर गोड़सरा स्थित सूर्य मंदिर पोखरे की साफ-सफाई जारी है. इस पोखरे की साफ-सफाई को लेकर गोड़सरा गांव के लोगों सहित परिवर्तन चेतना मंच से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़ […]

छठ को लेकर गोड़सरा पोखरे की सफाई शुरू गांव के लोगों व परिवर्तन चेतना मंच से जुड़े लोगों ने तालाब की शुरू की सफाईरामगढ़(कैमूर). छठ को लेकर गोड़सरा स्थित सूर्य मंदिर पोखरे की साफ-सफाई जारी है. इस पोखरे की साफ-सफाई को लेकर गोड़सरा गांव के लोगों सहित परिवर्तन चेतना मंच से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया है. पोखरे के अंदर से काई वाली (आर्गेनिक घास) घास को बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही पोखरे के अंदर बोरिंग के सहारे स्वच्छ जल छोड़ा गया. छठ पर्व में कुछ दिन शेष है. लोग पूजा-पाठ के लिए स्थल चयन कर घाट बना रहे हैं. छठ को लेकर सबसे अधिक भीड़ पटसेरवा स्थित दुर्गावती नदी पर उमड़ती है. अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी व तालाबों का मुआयना नहीं किया जा सका है. ……………….फोटो………………..7.सूर्य मंदिर तालाब की सफाई करते लोग ………………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें