मोहनिया में दीपावली को लेकर तैनात किये गये सौ से अधिक जवान बाइक से पैट्रोलिंग करेंगे पुलिसवालेमहिला पुलिसबल की भी हुई तैनाती प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) दीपावली को लेकर बाजार में खरीदारी करनेवालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं. खरीदारी को लेकर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. शहर के हर मुख्य स्थलों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, सौ से अधिक जवानों सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. गौरतलब है कि जिले में मोहनिया को अर्थ व्यापार की मंडी माना जाता है. यहां जेवर, कपड़ों से लेकर सभी तरह की छोटी-बड़ी दुकानें व प्रतिष्ठान हैं. पूरे अनुमंडल क्षेत्र से लोग खरीदारी करने के लिए यहां आते हैं. नेशनल हाइवे व ग्रैंड रेलकार्ड के बीच मोहनिया अवस्थित होने से बाहर के लोगों को भी काफी सुगमता होती है.स्टूवरगंज में तैनात है महिला पुलिसबल मोहनिया के सबसे बड़े प्रतिष्ठान स्टूवरगंज शहीद मार्केट व चांदनी चौक के बीच स्थित हैं. स्टूवरगंज वैसे भी मोहनिया का सबसे बड़ा वार्ड है. यहां खरीदारों की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी खरीदारी को आती हैं. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस बार महिला पुलिसबल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन बाइकों पर सवार छह जवानों को पैट्रोलिंग पर लगाया गया है. ये पूरे नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. किसी भी प्रकार की आशंका पर तुरंत थाना को सूचित करेंगे व अपने स्तर से भी उसे नियंत्रित करेंगे. बैंकों पर भी है पुलिस की खास नजरमोहनिया में स्थित करीब डेढ़ दर्जन बैंकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. दीपावली के शुभ घड़ी में खासतौर से वाहनों की खरीदारी होती है. इसको लेकर उपभोक्ता बैंकों से बड़ी राशि का लेन देन भी करते हैं. इस दौरान अपराधियों की नजर मोटी रकम की चक्कर में खासकर बैंक से निकासी कर निकलनेवाले ग्राहकों पर होती है. लूट व छिनैती की घटना हो इसलिए पुलिस बैंकों पर भी विशेष नजर रख रही है. सादे लिबास में भी चौंकसी बरत रहे जवानपर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होने के बाद भी सादे लिबास में भी जवान व अधिकारी लगाये गये हैं, जो हर पल सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत है. पुलिस सूत्रों की माने तो विगत दिनों हुई घटनाओं ने पुलिस व प्रशासन को पूरी तरह सचेत कर दिया है. प्रशासन कतई ऐसी चूक नहीं करना चाह रहा है जिसकी वजह से शांति व्यवस्था डगमगाये. पटाखा विक्रेताओं पर भी टीकी है पुलिस की निगाहें जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस पटाखा विक्रेताओं पर भी विशेष नजर रखे हुए हैं. वैसे भी स्टूवरगंज में पटाखों की बिक्री के लिए एक ही व्यक्ति को लाइसेंस जारी किया गया है. सादे लिबास में तैनात जवान गुप्त रूप से ऐसी दुकानों पर नजर रख रहे हैं. डीएसपी मनोज राम ने बताया कि करीब एक सौ जवानों सहित पदाधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया है. खासतौर से भीड़ वाली जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिस तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि यहां की मॉनीटरिंग वह खुद करेंगे. …………….फोटो………..11. स्टूवरगंज में तैनात महिला पुलिस12. बाइक सवार पुलिस दस्ता13. बाजार में लोगों की भीड़
BREAKING NEWS
मोहनिया में दीपावली को लेकर तैनात किये गये सौ से अधिक जवान
मोहनिया में दीपावली को लेकर तैनात किये गये सौ से अधिक जवान बाइक से पैट्रोलिंग करेंगे पुलिसवालेमहिला पुलिसबल की भी हुई तैनाती प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) दीपावली को लेकर बाजार में खरीदारी करनेवालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं. खरीदारी को लेकर लोगों की बढ़ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement