जीत के बाद भगवान के दरवाजे पर पहुंचे विधायकभभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय व चैनपुर के विधायक बृजकिशोर बिंद ने टेका मत्थाप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) चैनपुर बाजार स्थित हरसुब्रह्म मंदिर में चैनपुर से भाजपा विधायक बृजकिशोर बिंद दर्शन को पहुंचे. विधायक ने विधिव पूजा के बाद बताया कि राज्य का चुनावी परिणाम चैनपुर के विकास को नहीं रोक सकेगा. कैमूर की धरती पर लोगों ने भाजपा में भरोसा जताते हुए महागंठबंधन को खारिज कर दिया. इसका कर्ज हम चारों विधायक क्षेत्र के विकास के रूप में ब्याज सहित लौटायेंगे. चैनपुर में लोगों से जन संपक्र करते हुए विधायक हाटा, खरिगांवा में भी लोगों से मिले. यहां लोगों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर मोहन प्रसाद, सुनील कुमार पप्पू, विजय चौरसिया, हरिहर सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे.इधर, भगवानपुर क्षेत्र के पवरा पहाड़ी स्थित अतिप्राचीन मुंडेश्वरी मंदिर में भी श्री बिंद व भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय ने सोमवार को मत्था टेका. मां की पूजा अर्चना के बाद भभुआ विधायक आनंदभूषण पांडेय ने कहा कि लालू नीतीश को कैमूर की जनता ने रोक दिया. यहां की जनता ने भाजपाा में जो विश्वासन दिखाया है, उस पर चारों विधायक खरा उतरने की कोशिश करेंगे. कैमूर के चौमुखी विकास के लिए मिल कर योगदान करेंगे. इस मौके पर डाॅ उमेश सिंह, माला सिंह, बनारसी पांडेय, टुनटुन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. फोटो 13धनतेरस पर हुई जम की खरीदारीचैनपुर(कैमूर). सोमवार को धनतेरस पर चैनपुर में लोगों ने जम कर खरीदारी की. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. गहनों से लेकर बरतन के दुकानों तक लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही.
जीत के बाद भगवान के दरवाजे पर पहुंचे विधायक
जीत के बाद भगवान के दरवाजे पर पहुंचे विधायकभभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय व चैनपुर के विधायक बृजकिशोर बिंद ने टेका मत्थाप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) चैनपुर बाजार स्थित हरसुब्रह्म मंदिर में चैनपुर से भाजपा विधायक बृजकिशोर बिंद दर्शन को पहुंचे. विधायक ने विधिव पूजा के बाद बताया कि राज्य का चुनावी परिणाम चैनपुर के विकास को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement