28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनी रहीं सड़कें, टीवी से चिपके रहे लोग

सुनी रहीं सड़कें, टीवी से चिपके रहे लोगचुस्त दुरूस्त रही प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर रविवार को काफी गहमागहमी रही. वहीं, सड़कों पर वाहनों की संख्या कम दिखी. रविवार और मतगणना होने की वजह से लोग घर पर ही टीवी से चिपके रहे. सुबह से ही लोग टीवी व रेडियो […]

सुनी रहीं सड़कें, टीवी से चिपके रहे लोगचुस्त दुरूस्त रही प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर रविवार को काफी गहमागहमी रही. वहीं, सड़कों पर वाहनों की संख्या कम दिखी. रविवार और मतगणना होने की वजह से लोग घर पर ही टीवी से चिपके रहे. सुबह से ही लोग टीवी व रेडियो से पल-पल के रुझानों पर नजर गड़ाये रखा. जिले की चारों सीटों के साथ-साथ बिहार के परिणाम जानने को लेकर लोग उत्सुक थे. वहीं राजनीति में दूरदर्शी सोच रखने वाले व्यक्ति चौक-चौहारों पर हार-जीत का समीकरण बनाने में जुटे रहे. मतगणना का केंद्र मोहनिया में बनाया गया था. ऐसे मोहनिया में राजनीतिक हलचल काफी तेज थी. जैसे-जैसे परिणाम में उतार चढ़ाव सामने आ रहे थे लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी.चांदनी चौक पर नहीं दिखी हलचलमतगणना का परिणाम देखने व जानने के लिए लोगों में इतनी उत्सुकता थी कि प्रत्याशियों के समर्थकों के सिवा शहर में बहुत कम लोग ही निकले. अधकतर लोग अपने घरों में टीवी से चिपके रहे और पल-पल की जानकारी लेते रहे. मोहनिया की हृदय स्थली चांदनी चौक जहां हमेशा भीड़ दिखती थी, वहां भी काफी कम लोग दिखे. चांदनी चौक पर आम लोगों से अधिक पुलिस बल देखने को मिले.मोहनिया-रामगढ़ रोड रहा सबसे अधिक प्रभावित मतगणना केंद्र मोहनिया-रामगढ़ रोड के बगल डड़वा में स्थित था. इसकी वजह से यह मार्ग सबसे अधिक प्रभावित रहा. दसौती नगर के पास ही पुलिस ने बैरियर लगा रखा था. वाहनों को दुर्गावती मुख्य नहर से निकाला जा रहा था. वहां तैनात पुलिस व अधिकारी बाइक को भी मतगणना केंद्र की तरफ नहीं आने दे रहे थे. रामगढ़ की तरफ से आनेवाले वाहन दुर्गावती नहर से होकर पसपिपरा के समीप जा कर एनएच 30 से दादर होते हुए मोहनिया आ व रामगढ़ जा रहे थे. मोहनिया-रामगढ़ रोड करीब चार किलोमीटर तक सील कर दिया गया था. चार स्थानों पर लगाये गये थे बैरियर मोहनिया-रामगढ़ पथ पर दसौती नहर, टेकारी नहर, डड़वा व चांदनी चौक पर पुलिस द्वारा बैरियर लगा वाहनों को इस मार्ग से गुजरने पर प्रतिबंध लगाया गया था.चार किलोमीटर की दूरी के बीच के लोग रहे हलकान जिले से बाहर दूसरे राज्यों में जाकर काम करनेवाले लोगों को कफी परेशानी झेलनी पड़ी. खास कर मोहनिया से दसौती नहर के बीच चार किलोमीटर के दायरे में पड़नेवाले गांव जो उक्त मार्ग से लगते हैं, वहां रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएम का आदेश भी रहा बेअसर जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने कहा था कि मोहनिया- रामगढ़ पथ पर दो व चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं रहेगी. फिर भी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए चारपहिया तो क्या बाइकों के भी आने-जाने पर रोक लगा दिया था.मोहनिया-रामगढ़ रोड पर मोहनिया से दसौती नहर के बीच वाहनों को नहीं चलने दिया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस चौकसी के बाद भी ओवर ब्रिज पर पहुंचा ट्रक चांदनी चौक व ओवरब्रिज के नीचे करीब 50 पुलिस के जवान बैरियर बना मोहनिया-रामगढ़ रोड पर वाहनों को रोक रहे थे. फिर भी एक माल लोडेड ट्रक पुलिस बैरियर को पार कर डड़वा ओवरब्रिज पर जा पहुंचा. जब पुलिस की नजर उस पर पड़ी, तो बाइक से पीछे कर ट्रक रुकवाया व उसे बैक करवा कर एनएच 30 से भेजा.माला विक्रेताओं की रही चांदी मतगणना केंद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर डड़वा में फूल से बना माला बेचने वालों की भी चांदी रही. 20 रुपये वाला माला 50 रुपये में बिका. हालांकि इस बार पूर्व की तरह माला बिक्री का नजारा देखने को नहीं मिला. अपने प्रत्याशियों की जीत की प्रतीक्षा में जगह-जगह बैठे रहे समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की प्रतीक्षा में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक बैठ कर जीत की घोषणा का इंतजार करते रहे. डड़वा में बने एक मकान की छत पर व ओवरब्रिज के नीचे बैठ कर समर्थक प्रतीक्षा करते रहे. मतगणना केंद्र के पास लोगों का भारी हुजूम उमड़ा रहा………………..फोटो………………..3.मतगणना केंद्र के समीप लोगों की भीड़4.फूलमाला की लगी दुकानें 5.ओवर ब्रिज के नीचे बैठे समर्थक 6.ओवर ब्रिज से बैक होता ट्रक 7.डड़वा में छत पर खड़े समर्थक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें