18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस आज, बाजार की रौनक बढ़ी

धनतेरस आज, बाजार की रौनक बढ़ी फ्लैग….त्योहार. मोटर एजेंसी, आभूषण व बरतन दुकानों पर भीड़ उमड़ने की उम्मीदसोमवार को प्रदोष व हस्त नक्षत्र में धनतेरस का त्योहार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)दीपावली व धनतेरस को लेकर शहर का बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. कई वर्षों बाद इस धनतेरस पर खरीदारी का महासंयोग बन रहा है. […]

धनतेरस आज, बाजार की रौनक बढ़ी फ्लैग….त्योहार. मोटर एजेंसी, आभूषण व बरतन दुकानों पर भीड़ उमड़ने की उम्मीदसोमवार को प्रदोष व हस्त नक्षत्र में धनतेरस का त्योहार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)दीपावली व धनतेरस को लेकर शहर का बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. कई वर्षों बाद इस धनतेरस पर खरीदारी का महासंयोग बन रहा है. यह योग बाजार आने वाले ग्राहकों के साथ-साथ बाजार के लिए भी काफी शुभ रहने वाला है. खास संयोग की वजह से इस धनतेरस व दीपावली को लेकर भभुआ में करोड़ों के व्यवसाय की उम्मीद है. धनतेरस पर प्रदोष व हस्त नक्षत्र का संयोग इस बार बन रहा है. ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र द्विवेदी ने बताया कि नौ नवंबर सोमवार प्रदोष व हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग कभी कभार ही बनता है. इसी के चलते सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारी के शुभ मुहूर्त हैं. बाजार में हुई सजावटधनतेरस पर होनेवाली बिक्री के लिए बाजार सज कर तैयार है. फिर चाहे वह आभूषण का बाजार हो या गारमेंट्स या फिर वर्तन का बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर सभी जगह आज मनाये जानेवाले धनतेरस की तैयारियां चल रही है. त्योहार के मद्देनजर शहर की बाइक एजेंसी से लेकर आभूषण व बरतन दुकानों पर खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ दिखने वाली है. बाजार बिगड़ने की कुछ संभावना खराब फसल के चलते हो सकती है. लेकिन, त्योहार के आगे लोग उसे मैनेज करने की सोच रहे हैं. इधर, त्योहार को ध्यान में रखते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान खास कर बरतन व आभूषण इत्यादि का बेहतर कलेक्शन कर रखा है. इनसेट भभुआ में इंडेक्शन चूल्हे की बढ़ी डिमांड भभुआ(सदर). धनतेरस व दीपावली के मद्देनजर भभुआ में बरतन दुकानों पर इंडेक्शन चूल्हे की खूब डिमांड दिख रही है. इसको लेकर बरतन व्यवसायियों ने काफी तैयारियां कर रखी है. इसके अलावे प्रेशर कुकर, कुक वेयर, मिक्सर ग्राइंडर की भी अच्छी खासी खरीदारियां होने की उम्मीद है. शहर के कुसुम स्टील सेंटर के प्रोपराइटर राकेश अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में बरतनों की अच्छी-अच्छी वेरायटी उतारी गयी है. बरतनों की कीमतइंडक्शन चूल्हा®22 सौ से पांच हजार तक प्रेशर कूकर®पांच सौ से 14 सौ तककूकवेयर फ्लैट®800 से दो हजार तकमिक्सी®2 हजार से 7 हजार तक थरमस कैसरोल®दो सौ से 550 तकगैस स्टोव®15 सौ से आठ हजार तक तांबा बरतन®छह सौ रुपये किलोस्टील बरतन®140 से चार सौ रुपये किलोफोटो…1.शहर में धनतेरस को लेकर सजी धजी दुकानें 2.बरतन दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें