23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म हुआ इंतजार, आ गयी फैसले की घड़ी

खत्म हुआ इंतजार, आ गयी फैसले की घड़ी जिले के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था भभुआ (कार्यालय). आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई और फैसले की घड़ी आ गयी. जिले के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा रविवार को खुलेगा. गौरतलब है कि दूसरे चरण […]

खत्म हुआ इंतजार, आ गयी फैसले की घड़ी जिले के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था भभुआ (कार्यालय). आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई और फैसले की घड़ी आ गयी. जिले के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा रविवार को खुलेगा. गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के बाद 22 दिनों के इंतजार के बाद आज सभी चारों विधानसभा के 61 उम्मीदवाराें का भाग्य का फैसला होगा. मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज यानी रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. मतगणना के लिये सुरक्षा एवं मताें की गिनती के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. भभुआ विधानसभा से जहां 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, चैनपुर व मोहनिया विधानसभा से 14- 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, रामगढ़ विधानसभा से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रत्येक विधान सभा के लिए बनाये गये हैं 14 टेबुल जिले के चारों विधानसभा भभुआ, चैनपुर, रामगढ़ व मोहनिया के लिए 14-14 टेबल बनाये गये हैं. भभुआ और मोहनिया विधान सभा में 20-20 राउंड की गिनती के बाद फैसले आयेंगे. वहीं, रामगढ़ में 19 राउंड व चैनपुर में 24 राउंड की गिनती होगी. डीएम व एसपी ने मतगणना केंद्र के व्यवस्था का लिया जायजा मतगणना के पूर्व संध्या यानी शनिवार की शाम तीन बजे डीएम व एसपी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचे इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था सहित मतगणना केंद्र के अंदर के व्यवस्था का जायजा लिया. और इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया. छोटे वाहनों के परिचालन पर नहीं होगा रोक डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि मोहनिया-रामगढ़ रोड पर दोपहिया एवं चारपहिया छोटे वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं होगा. जो रामगढ़ से मोहनिया और मोहनिया से रामगढ़ जा रहे होंगे. रामगढ़ की ओर से आने वाले बड़े वाहनों के लिए दसौती के पास से रूट डाइवर्ट कर दिया गया है. सभी बड़े वाहन दसौती से एनएच 30 होते हुए मोहनिया आयेंगे. वहीं मोहनिया से जाने वाले बड़े वाहन एनएच 30 पर पसपिपरा- दसौती होते हुए रामगढ़ जायेंगे. दो जगह होंगे प्रत्याशियों व समर्थकों के वाहन की पार्किंग प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गाड़ी जो मोहनिया की तरफ से आयेगी उन्हें डड़वा में दुर्गा मंदिर के पास रोक कर वहीं पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं, रामगढ़ के तरफ से आनेवाले प्रत्याशियों एवं समर्थकों के वाहनाें को भरखर के पास रोक दिया जायेगा. वहीं, पर उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. तीन चक्र में होगी सुरक्षा व्यवस्था मतगणना केंद्र के बाहर तीन चक्र में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. प्रत्याशी, मतगणनाकर्मी, राजनीतिक दलाें के एजेंट को तीन चक्र की सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने दिया जायेगा. बगैर पास के किसी का भी प्रवेश वर्जित होगा. मोबाइल सहित कोई भी समान ले जाने पर होगा रोक कोई भी मतगणनाकर्मी राजनीतिक दल का एजेंट कोई भी समान मोबाइल, खाने-पीने का सामान को अंदर नहीं ले जा सकेंगे. मीडियाकर्मी अपना मोबाइल मीडिया सेंटर तक ही ले जा सकेंगे. इसके अलावा आब्जर्बर एवं वरीय अधिकारियों को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति,पुलिस या सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. मतगणना के बाद जुलूस निकालने पर रोक मतगणना को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इस दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने पर पाबंदी होगी. मतगणना एवं आगामी दीपावली, दवात पूजा, छठ व अन्य त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद व मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद अनवर सिद्दीकी द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी है. इस दौरान किसी भी प्रकार के सभा, जुलूस धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग बिना सक्षम पदाधिकारी के पूर्वानुमति के आयोजित नहीं होगा. डीएम ने लगायी फटकार मतगणना के पूर्व संध्या पर मतगणना केंद्र बाजार समिति पहुंचे डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं एक जगह पर बैठा कर उनकी ड्यूटी के विषय में समझाने नहीं आया हूं. पूर्वाभ्यास का मतलब होता है कि सभी अपने-अपने निर्धारित जगह पर ड्यूटी में तैनात रहें. उन्हें उनकी जगह पर ही हम उन्हें उनकी ड्यूटी के विषय में बतायेंगे. गौरतलब है कि सभी अधिकारी एवं सुरक्षा बल बाजार समिति में इकट्ठा हो गये तो इसे लेकर डीएम ने सबको फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें