18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीप पलटने से महिला की मौत

जीप पलटने से महिला की मौत भभुआ-बेलांव सड़क पर अमाढ़ी गांव की समीप यात्रियों से भरी पलटी जीप आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर की सड़क जामजीप चालक की लापरवाही से हुई घटना भभुआ(सदर). भभुआ-बेलांव सड़क पर स्थित अमाढ़ी गांव के समीप यात्रियों से भरी एक सवारी जीप सड़क किनारे पलट गयी. जीप के पलटने […]

जीप पलटने से महिला की मौत भभुआ-बेलांव सड़क पर अमाढ़ी गांव की समीप यात्रियों से भरी पलटी जीप आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर की सड़क जामजीप चालक की लापरवाही से हुई घटना भभुआ(सदर). भभुआ-बेलांव सड़क पर स्थित अमाढ़ी गांव के समीप यात्रियों से भरी एक सवारी जीप सड़क किनारे पलट गयी. जीप के पलटने से उसमें सवार एक 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, सात लोग इस दुर्घटना का शिकार होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अधिकतर महिलाएं व मासूम बच्चे है दुर्घटना का कारण चालक द्वारा जीप से नियंत्रण खोना बताया जाता है जिससे जीप उक्त स्थान पर अनियंत्रित होते हुए एक पेड़ से जा टकरायी और समीप के पानी लगे गड्ढे में जा पलटी. इस दुर्घटना में बेलांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव स्थित अपने ससुर के साथ ससुराल जा रही महिला चिंता देवी पति जितेंद्र राम की दब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस दुर्घटना में उसका तीन वर्ष का पुत्र रोशन कुमार, मइडाड़ खुर्द के लालमती देवी (45), कवई गांव के साहेब राम (40), सबार की प्रतिमा कुमारी (7), उसकी मां ममता देवी (32) व डेढ़ वर्षीय सचिन कुमार, राजेंद्र कुमार (9) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने आक्रोशित हो कर मुआवजे की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख कर भभुआ-बेलावं सड़क की तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम रखा. सड़क जाम से उक्त सड़क पर आने जानेवाले लोग हलकान रहे और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. दुर्घटना और जाम की सूचना पर सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली, भभुआ इंस्पेक्टर और रामपुर बीडीओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को हटने को कहा. लेकिन, ग्रामीण बिना मुआवजा की घोषणा किये सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. बाद में बीडीओ मनोज कुमार द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20 हजार नकद रुपये सौंपे. मुआवजा की राशि मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क से हटे. ग्रामीणों के सड़क से हटते ही महिला के शव को सोनहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ वहीं, इस दुर्घटना के संबंध में सोनहन पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें