सीएस के निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर सुबह 8:30 बजे ओपीडी में नहीं थे अस्पताल उपाधीक्षक, चिकित्सक व नेत्र सहायक अस्पताल उपाधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, जल्द कार्रवाई का दिया निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण बल्लभ प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक सहित ओपीडी में सुबह 8:30 बजे तक चिकित्सक डाॅ कन्हाई महतो, डाॅ जितेंद्र नारायण सिंह, नेत्र सहायक सौरभ कुमार ड्यूटी पर में नहीं थे. हालांकि, कुछ समय बाद अस्पताल उपाधीक्षक सहित ओपीडी में तैनात डाॅ जितेंद्र नारायण सिंह और डाॅ कन्हाई महतो ड्यूटी पर मौजूद हो गये. लेकिन, कार्यस्थल से समय पर मौजूद नहीं रहने से खफा सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी सहित मुख्य अस्पताल और परिसर के बाहरी साफ-सफाई का भी अवलोकन किया.अस्पताल परिसर को बेहतर बनाने का निर्देशसिविल सर्जन केबीपी सिंह ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाहरी परिसर का भी जायजा लिया. इस दौरान आपातकालीन के समीप मुख्य रास्ते पर बह रहे नाले के गंदे पानी को देख कर खफा हुए और तत्काल इसकी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर में बने नाली के अक्सर जाम रहने से नाली का पानी सड़कों पर फैला रहता है. पानी के सड़क पर बहते रहने से अस्पताल आने-जानेवालों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है और बीमारी की भी आशंका बनी रहती है.एएनएम को दी सख्त हिदायतनिरीक्षण के दौरान सीएस ने रात में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत मामले का कारण जानने एमसीएच वींग में पहुंचे और वहां महिला की मौत के संबंध में रात के शिफ्ट में ड्यूटी करनेवाली एएनएम से पूछा तो एएनएम द्वारा बताया गया कि रात के शिफ्ट में महिला चिकित्सक नहीं रहने के चलते आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके द्वारा बताया गया कि मोबाइल पर कॉल करने के बावजूद महिला डॉक्टर ससमय नहीं पहुंचती, जिससे किसी प्रकार की अस्वाभाविक घटना होने पर परिजनों के आक्रोश का सामना स्वयं करना पड़ता है. इस पर सिविल सर्जन ने सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश देते हुए कहा कि आगे से मरीज को आपातकालीन में बैठे चिकित्सक को दिखाने के बाद ही उस मरीज का बीएसटी बनाये स्वत: बीएसटी बनाने पर आप लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो इसे अंतिम चेतावनी समझे. इसके बाद सिविल सर्जन निरीक्षण कर अस्पताल से लौट गये. दो लिपिकों की कटी हाजिरीसिविल सर्जन केबीपी सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के एक दिन पूर्व अस्पताल में चले रहे सी मॉक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की कठिनाइयों के निवारण के लिए सदर अस्पताल के लिपिक रवि राजन कुमार और लिपिक भानुप्रताप सिंह की खोजबीन की गयी तो दोनों लिपिक अनाधिकृत रूप से गायब पाये गये. इस पर सिविल सर्जन ने दोनों की हाजिरी काटने हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. ……………..फोटो……………. 14. निरीक्षण करते सीएस केबीपी सिंह 4. अस्पताल परिसर में पसरा पानी……………………………….
BREAKING NEWS
सीएस के निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर
सीएस के निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर सुबह 8:30 बजे ओपीडी में नहीं थे अस्पताल उपाधीक्षक, चिकित्सक व नेत्र सहायक अस्पताल उपाधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, जल्द कार्रवाई का दिया निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण बल्लभ प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement