छिनतई को लेकर थाने को दिया आवेदन कुदरा/पुसौली(कैमूर). स्थानीय थाना के लालापुर निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ दारोगा ने बुधवार को थाने में 50 हजार रुपये मारुति धर्मकांटा के पास मारपीट कर छीनने को लेकर आवेदन थाने में दिया. ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए ग्रामीण लगा रहे विभाग का चक्करभभुआ (ग्रामीण). विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या मनमानी. विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 12 घंटे के अंदर शहरी क्षेत्र व 72 घंटे के अंदर ग्रामीण क्षेत्र का जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा. लेकिन, एक सप्ताह से लेकर एक माह तक बीत जाता है, पर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जाता है. यह मामला चैनपुर थाना का बबुरहन गांव का है. यहां के दर्जनों ग्रामीण एक सप्ताह से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उनका ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. बबुरहन के किसान कन्हैया सिंह, त्रिभुवन सिंह, प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विभाग को कई बार दी गयी, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सहायक कार्यपालक अभियंता आशीष झा ने कहा कि उन्हें इसकी नहीं है.जल्द ही ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जायेगा. दो पक्षों में हुई मारपीट, कई घायलभभुआ (सदर). सोनहन थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार को मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. पिटाई से घायल एक पक्ष के मारकंडेय पासवान व दीपक पासवान. दूसरे पक्ष के चंद्रमा पासवान, वंश नारायण पासवान व सुमन देवी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह के द्वारा किया गया. इस मामले में सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है.दरवाजे से बाइक को ले उड़े चोरभभुआ (सदर). बुधवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर दो में एक घर के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोर ले उड़े. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर दो के रहनेवाले विनय तिवारी अपनी बाइक दरवाजे के पास खड़ी कर अपने कार्य में लगे हुए थे. इसी बीच किसी काम से बाहर निकले, तो वहां से बाइक गायब हो चुकी थी. काफी खोजबीन करने के बावजूद जब बाइक नहीं मिली, तो इसकी सूचना नगर थाने में दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
छिनतई को लेकर थाने को दिया आवेदन
छिनतई को लेकर थाने को दिया आवेदन कुदरा/पुसौली(कैमूर). स्थानीय थाना के लालापुर निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ दारोगा ने बुधवार को थाने में 50 हजार रुपये मारुति धर्मकांटा के पास मारपीट कर छीनने को लेकर आवेदन थाने में दिया. ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए ग्रामीण लगा रहे विभाग का चक्करभभुआ (ग्रामीण). विद्युत विभाग की लापरवाही कहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement