17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल

भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल पुसौली (कैमूर). कुदरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज पीएचसी कुदरा में चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम बेचन राम बताया जाता है. दुर्घटना के बाद हटाये गये ठेले व खोमचेपुसौली (कैमूर). रविवार की […]

भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल पुसौली (कैमूर). कुदरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज पीएचसी कुदरा में चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम बेचन राम बताया जाता है. दुर्घटना के बाद हटाये गये ठेले व खोमचेपुसौली (कैमूर). रविवार की शाम ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एनएच दो के किनारे लगाये गये ठेले और खोमचे को हटा दिया गया. मालूम हो कि सड़क के किनारे ही दर्जनों ठेले पर दुकानें लगने से बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है. असामाजिक तत्वों ने गुमटी में लगायी आगहजारों रुपये का जला सामान कुदरा (कैमूर). एनएच दो के सभी सड़क पर गैस वेल्डिंग की गुमटी में असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात आग लगा दी. इससे गुमटी में रखे गैस सिलिंडर, कारवाइड ड्रम सहित कई सामान जल गये. जली दुकान सासाराम के उमराती उर्फ मोती मिस्त्री की बतायी जाती है. डीएसपी मनोज राम ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. जांच की जा रही है. …………….फोटो…………18. आग को बुझाते लोग मामादेव गांव घर-घर जाकर किया गया यक्ष्मा रोग का सर्वेदुर्गावती (कैमूर). मोहनिया प्रखंड के मामादेव गांव में यक्ष्मा रोग से संबंधित सर्वे किया गया. गांव के ही आरएचसीपी गुड्डु सिंह द्वारा यक्ष्मा रोग का घर घर जा कर सर्वे किया गया. सर्वे कार्य में सहयोग दे रहे मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस रोग से संबंधी 12 लोगों को दवा जांच के बाद खिलायी गयी. ऐसे मरीजों की दवा सरकारी अस्पताल के डॉट प्रमाइडर द्वारा मरीजों के घर जा कर ही दवा दी जाती है. साथ ही बताया कि इस रोग का प्रथम लक्षण दो सप्ताह से अधिक दिनों की खांसी, बुखार खासतौर पर सांस बढ़ जाना एवं खांसी के साथ खून आता बना रहता है. ऐसे को सावधन रहना चाहिए व समय पर जांच कराते रहता चाहिए. श्रीकृष्ण युवा जागृति मंडल द्वारा इस माह में मामादेव, कटराकला, बढ़ुपर, बहुअरा व कुर्रा गांव मे टीबी जागरूकता अभियान के लिए समुदाय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसानों के हित में की गयी चर्चारामगढ़(कैमूर). प्रखंड अध्यक्ष लक्षणदेव चौधरी के नेतृत्व में किसानों के हित को लेकर परिचर्चा हुई. इस परिचर्चा में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों से किसानों सहित पार्टी से जुड़े लोगों ने भाग लिया. परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य रिहंड व बाढ़ सागर बांध से बिहार के हिस्से को मिले पानी को लेकर की गयी थी. इस सभाा में उपस्थित लोगों ने पूर्व बक्सर सांसद, जगदानंद सिंह के द्वारा किये गये पहल को साधुवाद की संज्ञा देते हुए कहा कि समय रहते पूर्व सांसद द्वारा अगर पहल नहीं की गयी होती तो आज इंद्रपुरी बराज में पानी उपलब्ध है. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पूर्व बक्सर सांसद द्वारा मोहनिया में हुई एक सभा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बिहार के हिस्से को मिलनेवाले पानी को लेकर चर्चा हुई थी. मौके पर जय प्रकाश सिंह, भीम सिंह, बबन लाल श्रीवास्तव, सुखन यादव, रखनु तिवारी, अनिल गोंड आदि लोग शामिल थे. बीइओ को दी गयी विदाईमोहनिया(सदर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में सोमवार प्रखंड के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में पूर्व बीइओ अरुण प्रकाश को विदाई दी गयी. उपस्थित शिक्षकों एवं वर्तमान बीइओ आनंद सिंह ने पूर्व बीइओ को साल व अंग वस्त्र भेट कर फूलों का हार पहनाया. इस दौरान पूर्व बीइओ अरुण प्रकाश ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए हमेशा शिक्षकों व लोगों ने मुझे सम्मान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें