बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक जब्तभभुआ (सदर). सोनहन पुलिस ने सोमवार को प्रशासन की निगाह से बचने के लिए कुदरा-भभुआ का रास्ते पकड़े बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त करते हुए उन्हें अग्रेतर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भेज दिया.सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक इस रास्ते से गुजरनेवाले है. सूचना पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया. पटवन के विवाद में युवक पीट कर किया घायल भभुआ (सदर). कुछ दिन पूर्व हुए पटवन के विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के पलका गांव में कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना 8:30 बजे रात की बतायी जाती है. दीपक बिंद गांव के किराना दुकान पर सामान खरीदने निकला हुआ था इसी दौरान पटवन के विवाद को लेकर खाट खाये मुरली बिंद, धंजीत बिंद व रामराज बिंद आदि ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया . लोगों की पिटाई से युवक बूरी तरह से लहू लुहान हो गया. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मारपीट के मामले में घायल युवक के बयान पर स्थानीय थाने में नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.रिटायर्ड इंजीनियर के घर से तीन मोबाइल की चोरीभभुआ (सदर). शहर के वार्ड नंबर 12 के रहनेवाले एक रिटायर्ड इंजीनियर के घर से शातिर चोरों ने दिनदहाड़े तीन मोबाइल की चोरी कर ली. तीनों मोबाइल एक ही जगह रह रखा था. मोबाइल चोरी मामले का इंजीनियर ने स्थानीय थाने को आवेदन सूचना दी है. पुलिस मामले को दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.जिले के पांच विद्यालयों में एमडीएम बंद भभुआ(नगर). लगातार घटते जल स्तर से जिले के कई क्षेत्रों के पेयजल संकट हो गया है. इसके कारण सरकारी विद्यालय में लगे चापाकल भी पानी देना बंद कर दिया है. पानी नहीं रहने के कारण कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाना बंद हो गया है. विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कझार कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदपुरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कीरकला, एनपीएस हसनपुर भभुआ में लगे हुए चापाकल बंद पड़ गये हैं. एमडीएम प्रभारी अमेरिका प्रसाद का कहना है कि कुछ जगहों से इसकी सूचना मिली है. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है. एमडीएम योजना स्कूलों में प्रभावित न हो इसके लिए भी उपाय किये जा रहे हैं, ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो.उपद्रव मामले में एक गिरफ्तारकुदरा (कैमूर). कुदरा में हुए बवाल व आगजनी के मामले में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित सत्येंद्र शाह रामपुर गांव का रहनेवाला है.
बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक जब्त
बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक जब्तभभुआ (सदर). सोनहन पुलिस ने सोमवार को प्रशासन की निगाह से बचने के लिए कुदरा-भभुआ का रास्ते पकड़े बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त करते हुए उन्हें अग्रेतर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भेज दिया.सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि बालू लदे तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement