दीवाली को लेकर सफाई जोरों पर घरों से लेकर दुकानों तक हो रही साफ-सफाई प्रतिनिधि, भभुआ(नगर)दीपावली में कुछ ही दिन शेष रह गये. भभुआ शहर समेत कैमूर जिले के शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में घरों से लेकर दुकानों तक साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम जोरों पर है. बच्चे भी साफ-सफाई में परिवार के लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर उत्साह है. बाजारों में इन दिनों दुकानदार भी दीपावली को लेकर पूरी जोरशोर से सफाई व रंगाई पुताई के काम में डटे हुए हैं. दिन भर दुकानदारी के बाद रात में दुकानों से सामान निकाल कर रंगाई-पुताई का काम शुरू है. दुकानदारों का कहना है कि दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. वहीं, कई घरों में रंगाई-पुताई को लेकर भी खींचतान मची हुई है, क्योंकि घर के हर सदस्य अपनी पसंद के रंगों से घर को नया लूक देना चाहते हैं. वहीं बच्चे भी अपने माता-पिता को भी घर को तरह-तरह के रंगों पेंट करने का सुझाव दे रहे हैं. उधर, गांवों में पक्के घरों को पेंट से, जबकि कच्चे घरों की मिट्टी से लिपाई-पुताई कर ने में लोग जुट गये. हर कोई अपने स्तर से अपने आराध्य गणेश व लक्ष्मी की पूजा व दीपावली के पर्व को लेकर पूरे उत्साह से जुटा हुआ हैं. ………….फोटो………..7. दुकान में पेंटिंग कार्य में मशगूल लोग…………………………..
BREAKING NEWS
दीवाली को लेकर सफाई जोरों पर
दीवाली को लेकर सफाई जोरों पर घरों से लेकर दुकानों तक हो रही साफ-सफाई प्रतिनिधि, भभुआ(नगर)दीपावली में कुछ ही दिन शेष रह गये. भभुआ शहर समेत कैमूर जिले के शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में घरों से लेकर दुकानों तक साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम जोरों पर है. बच्चे भी साफ-सफाई में परिवार के लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement