नहर में पाथे जा रहे उपले – पेज पांच लीडखस्ताहाल. विश्वकर्मा पंप कैनाल नहर की स्थिति दयनीय खरीफ फसल से पूर्व नहर विभाग के अधिकारियों ने नहर का नहीं कराया मरम्मत नहर के बीचो बीच अब लोगाें के द्वारा पाथे जा रहे उपले प्रतिनिध, रामगढ़ (कैमूर) विश्वकर्मा पंप कैनाल से जुड़ी हुई नहरों की दशा इन दिनों बाद से भी बदतर हो गयी है. नहर विभाग के अधिकारियाें की संवेदनहीनता के चलते नहर की यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पश्चिमी इलाकों के किसानाें के लिए लाइफ लाइन कहे जानेवाली इस नहर की दशा अत्यंत खराब हो चुकी है. कई जगहों पर नहर के ऊपरी सतह जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुुंच चुकी है. इसके बावजूद नहर विभाग के अधिकारियाें का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पा रहा है.करोड़ों रुपये की लागत से खोदी गयी विश्वकर्मा पंप कैनाल में उपले पाथे जा रहे हैं. बंदीपुर से अकोढ़ी मौजा की तरफ नहर में कई मीटर की दूरी में उपले पाथे गये हैं, जिसको लेकर विभागीय अधिकारी बेखबर हैं.टेल एंड तक पानी पहुंचने की संभावनाविश्वकर्मा पंप कैनाल की सबसे दिलचस्प बात यह है कि पहले टेल एंड तक पानी पहुंचने में किसानों को नाको चने चबाने पड़ते थे. इस गत जुलाई माह से लेकर कैनाल से समय-समय पर पानी छोड जा रहा है़ दस दिन पहले से कैनाल में भरपूर पानी छोड़े जाने से टेल एंड के खेतों तक पानी पहुंचने की संभावना है. नहर की नहीं हो सकी थी मरम्मतगत जुलाई माह में पानी छोड़ने से पहले सिंचाई विभाग ने नहराें के टूटे तटबंधों को दुरुस्त कराना बेहतर नहीं समझा. विश्वकर्मा पंप कैनाल की जीर्ण-शीर्ण अवस्था को देख कर अधिकारियों की पोल खुलती नजर आने लगी है. क्षेत्र के किसानों को कहना है कि नहर मरम्मत को लेकर खरीफ फसल बोने से पूर्व नहर विभाग द्वारा मरम्मत के नाम सिर्फ औपचारिकता पूरी की गयी थी. नहर की सफाई को लेकर निविदा निकाली जाती है, लेकिन नहर की स्थिति को देखते हुए लगता है अधिकारियों ने धरातल पर ऐसा कार्य नहीं किया है. किसान प्रमोद यादव का कहना है कि उनकी समस्या को सुननेवाला नहीं है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मोबाइल फोन पर समस्या की सूचना देने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सोनू यादव ने कहा कि विभाग की संवादहीनता व लापरवाही के कारण नहर का स्थिति खराब है. विश्वकर्मा पंप कैनाल की समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर हैं. नहर का मुआयना कर समस्याओं को दूर किया जायेगा. श्री प्रकाश, सहायक कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग ……………..फोटो……………6. विश्वकर्मा पंप कैनाल के पक्के तटबंधों पर पाथे गये उपले …………………………………..
BREAKING NEWS
नहर में पाथे जा रहे उपले – पेज पांच लीड
नहर में पाथे जा रहे उपले – पेज पांच लीडखस्ताहाल. विश्वकर्मा पंप कैनाल नहर की स्थिति दयनीय खरीफ फसल से पूर्व नहर विभाग के अधिकारियों ने नहर का नहीं कराया मरम्मत नहर के बीचो बीच अब लोगाें के द्वारा पाथे जा रहे उपले प्रतिनिध, रामगढ़ (कैमूर) विश्वकर्मा पंप कैनाल से जुड़ी हुई नहरों की दशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement