36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की सफाई शुरू

छठ घाटों की सफाई शुरू नप के कार्यपालक अधिकारी ने सुअरा नदी, राजेंद्र सरोवर व चम्मनलाल तालाब की साफ-सफाई का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)नगर पर्षद (नप), भभुआ की तरफ से रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू करायी गयी. इस दौरान नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी (इओ) दीनानाथ सिंह ने ने सफाईकर्मियों करने […]

छठ घाटों की सफाई शुरू नप के कार्यपालक अधिकारी ने सुअरा नदी, राजेंद्र सरोवर व चम्मनलाल तालाब की साफ-सफाई का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)नगर पर्षद (नप), भभुआ की तरफ से रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू करायी गयी. इस दौरान नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी (इओ) दीनानाथ सिंह ने ने सफाईकर्मियों करने का निर्देश कि गंदगी के कारण छठव्रतियों को विभिन्न घाटों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो. नप के सफाई इंस्पेक्टर संजीव राज झिलमिल ने करीब 50 सफाईकर्मियों के साथ भभुआ नगर के कंचननगर, पटेल कॉलेज, सुअरा नदी पुल, अटल बिहारी स्कूल के पीछे, राजेंद्र सरोवर व चम्मनलाल तालाब के घाटों से झाड़ियों व कूड़ा-कचरा को हटाया. इस दौरान नपकर्मियों द्वारा छठव्रतियों के आने-जाने के लिए रास्ते का भी निर्माण किया गया. वहीं, सुअरा नदी पुल पर कपड़े बदलने के लिए बनाये गये छोटे-छोटे कमरों व नदी घाट की भी सफाई करायी गयी. कार्यपालक अधिकारी ने कपड़े बदलने के लिए बने कमरों के टूट दरवाजे की जगह परदा लगाने का आदेश दिया है…………..फोटो…………2. छठ घाट की सफाई करते मजदूर. ………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें