23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टादार सिंचाई कर्मचारियों ने मांगा कमीशन

सट्टादार सिंचाई कर्मचारियों ने मांगा कमीशन दुर्गावती सिंचाई परियोजना के नहर में पानी छोड़ने की भी उठी मांगप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बिहार राज्य सट्टादार लंबरदार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के संघीय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को खाकी गोसाई मंदिर में हुई, जिसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध सिंह ने की. बैठक में प्रांतीय महामंत्री रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि […]

सट्टादार सिंचाई कर्मचारियों ने मांगा कमीशन दुर्गावती सिंचाई परियोजना के नहर में पानी छोड़ने की भी उठी मांगप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बिहार राज्य सट्टादार लंबरदार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के संघीय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को खाकी गोसाई मंदिर में हुई, जिसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध सिंह ने की. बैठक में प्रांतीय महामंत्री रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए बिहार में सट्टा पद्धति लागू की गयी थी. सभी सट्टादार नियमित रूप से अपना काम करते आ रहे हैं. पहले सट्टादार का कमीशन भुगतान समय पर हो जाता था. लेकिन, अब तक हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद सट्टादारों काे बकाया कमीशन का भुगतान छह प्रतिशत सूद के साथ नहीं हुआ है, जिसे अविलंब भुगतान किकया जाये. साथ ही, दुर्गावती जलाशय परियोजना के नहर से हर गांव में पानी पहुंचाया जाये. बैठक में उस क्षेत्र के संघर्षशील संघ के सदस्यों को सट्टादार में नियुक्त कराने की मांग मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, डेहरी से की गयी. साथ ही, सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने की मांग भी की गयी. सभा में संघ के संस्थापक सदस्य मणिभूषण मिश्र के निधन पर दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान ददन द्विवेदी, राममूरत सिंह, राजेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें