डाटाबेस के आधार पर होगी धान खरीद पैक्स के माध्यम से तैयार की जायेगी किसानों की सूचीडाटाबेस तैयार नहीं करानेवाले किसानों की नहीं बेच पायेंगे धानप्रतिनिधि, भभुआ(नगर)वित्तीय वर्ष 2015-16 में पहली बार डाटाबेस के आधार पर जिले के किसानों से धान की खरीदारी होगी. जिन किसानों का डाटाबेस तैयार नहीं होगा उनके धान की खरीद नहीं होगी. 20 नवंबर 2015 तक संबंधित पैक्स के माध्यम से डाटाबेस तैयार किया जायेगा. ऐसे में डाटाबेस तैयार करने में एक माह से कम समय बचा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डाटाबेस तैयार करने में पैक्सों की मनमानी नहीं चलेगी. इसके लिए ज्वाइंट कमेटी बनायी जायेगी. उसमें संबंधित पैक्स अध्यक्ष के अलावा, हारे हुए प्रतिद्वंद्वी, मुखिया वसरपंच भी शामिल होंगे. कमेटी बैठक करने के बाद डाटाबेस तैयार करने की कार्रवाई शुरू करेगी़ डाटाबेस तैयार करने के दौरान किसान जमीन की रसीद व कागजात भी जमा करेंगे, अन्यथा वे धान बेचने से वंचित रह जायेंगे.ऐसे बनेगा किसानों का डाटाबेस डाटाबेस तैयार कराने के लिए किसानों को आवेदन पर प्रखंड का नाम, पैक्स का नाम, अपना व माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, धान उत्पादन किये जानेवाले जमीन का विवरण, पैक्स के पास समर्थ मूल्य पर बेचने के लिए धान की संभावित मात्रा, बैंक शाखा व खाता नंबर व आईएफसी कोड भी आवेदन में भरना होगा. किसानों का तैयार किया गया डाटाबेस की सूची सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी
BREAKING NEWS
डाटाबेस के आधार पर होगी धान खरीद
डाटाबेस के आधार पर होगी धान खरीद पैक्स के माध्यम से तैयार की जायेगी किसानों की सूचीडाटाबेस तैयार नहीं करानेवाले किसानों की नहीं बेच पायेंगे धानप्रतिनिधि, भभुआ(नगर)वित्तीय वर्ष 2015-16 में पहली बार डाटाबेस के आधार पर जिले के किसानों से धान की खरीदारी होगी. जिन किसानों का डाटाबेस तैयार नहीं होगा उनके धान की खरीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement