जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं लोग महमूदगंज व लरमा के पास ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की जा चुकी है जान रेल अधिकारियों से लोगों ने की ओवरब्रिज या समफाटक बनाने की मांगकई गांवों के लोग रेलवे लाइन पार कर कर्मनाशा व महमूदगंज आते हैं बाजार करने प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) मुगलसराय-गया रेलखंड पर महमूदगंज व लरमा गांव के समीप स्कूली बच्चे सहित आसपास के लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं. परिणामस्वरूप आये दिन कोई न कोई ट्रेन की चपेट में आते रहता है. अब तक दोनों जगहों पर कई लोगों की जाने जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, महमूदगंज व लरमा गांव के समीप रेलवे लाइन के दोनों तरफ पक्की सड़क है. उक्त सड़कें दर्जनों गांवों को एनएच-दो से जोड़ती है. इसके अलावा छाता, करारी, लरमा, जमुरनी, खड़सरा, कोटसा, नरैनी, कल्याणपुर व जेवरी आदि गांवों के लोग रेलवे लाइन पार कर कर्मनाशा व महमूदगंज बाजार में जरूरी सामानों की खरीदारी करने आते हैं. इसके अलावा इन गांवों के स्कूली बच्चे भी रेलवे लाइन कर कर्मनाशा व महमूदगंज स्थित स्कूलों में पढ़ते आते हैं. इन बच्चों का भविष्य भी खतरे से खाली नहीं है. आसपास के लोगों द्वारा इन दोनों जगहों पर ओवरब्रिज या समफाटक बनाने के लिए कई बार रेलवे विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी जा चुकी है. लेकिन, रेलवे विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर नहीं है. इससे क्षेत्रीय नागरिकों में रेलवे विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. समफाटक नहीं रहने से दो या चार चक्का सवार वाहन एक किलोमीटर की जगह 10 किलोमीटर की चक्कर लगा कर बाजार पहुंचते हैं. कभी-कभी दोचक्का सवार रेलवे को पार करते हैं. लेकिन, जान जोखिम में डाल कर. क्या कहते हैं लोगकर्मनाशा बाजार के मुमताज अली, लरमा के महेंद्र यादव, धनेछा के दीपक गुप्ता व विद्या सागर सिंह आदि ने बताया कि महमूदगंज व लरमा गांव के पास समफाटक या ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगायी जा चुकी है. लेकिन, आज तक कोई पहल नहीं की गयी. जबकि, दोनों जगहों पर लोगों का हमेशा आवागमन होने से खतरा बना रहता है. आये दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है……………….फोटो……………..1.रेलवे लाइन पार करते लोग ………………………………..
जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं लोग
जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करते हैं लोग महमूदगंज व लरमा के पास ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की जा चुकी है जान रेल अधिकारियों से लोगों ने की ओवरब्रिज या समफाटक बनाने की मांगकई गांवों के लोग रेलवे लाइन पार कर कर्मनाशा व महमूदगंज आते हैं बाजार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement