36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ के निरीक्षण में गायब मिले हेडमास्टर व शक्षिक

डीपीओ के निरीक्षण में गायब मिले हेडमास्टर व शिक्षक डीपीओ (सर्वशिक्षा अभियान) ने किया संस्कृत प्राथमिक विद्यालय अखलासपुर का औचक निरीक्षण एक दिन की वेतन कटौती के साथ शो कॉज भभुआ (नगर). जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी तत्परता के साथ लगा […]

डीपीओ के निरीक्षण में गायब मिले हेडमास्टर व शिक्षक डीपीओ (सर्वशिक्षा अभियान) ने किया संस्कृत प्राथमिक विद्यालय अखलासपुर का औचक निरीक्षण एक दिन की वेतन कटौती के साथ शो कॉज भभुआ (नगर). जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है. शिक्षकों के ससमय स्कूल नहीं पहुंचने की मिल रही शिकायतों को विभाग ने पूरी गंभीरता से लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.शुक्रवार को औचक निरीक्षण के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान सत्यनारायण प्रसाद ने सदर प्रखंड स्थित संस्कृत प्राथमिक विद्यालय अखलासपुर का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि वह सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंचे. उस समय विद्यालय में ताला लटका हुआ था. 9:30 बजे स्कूल के शिक्षक जनार्दन कुमार आये. वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका पान कुंवर देवी, शिक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिक्षिका किरण कुमारी व चंदा कुमारी 11 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे. डीपीओ ने आगे बताया कि स्कूल में मौजूद शिक्षक द्वारा जब पाठ्य टीका और चार्ट की मांग की गयी तो वो भी उपलब्ध नहीं था. वहीं छात्रवृत्ति व पोशाक के वितरण संबंधी रजिस्टर भी वहां नहीं था. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम थी. डीपीओ ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही स्कूल संचालन की स्थिति नहीं सुधरने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इनसेट डीइओ के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल भभुआ(नगर). शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भभुआ-भगवानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर में स्कूल ससमय नहीं खुला था. डीइओ ने बताया कि सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर जब स्कूल पहुंचीं, तो स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था. डीइओ ने कहा कि इस संंबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें