कार लेकर भागा, पुलिस पे पीछा कर पकड़ाएनएच दो पर हुई घटना, कोईलवर के पास पुलिस ने पकड़ाप्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)एनएच दो स्थित सीएनसी के बेस कैंप के पास से गुरुवार की रात एक कार छीन भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों को आरा के कोइलवर से पास धर दबोचा है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सुजीत कुमार तिवारी नामक व्यक्ति ने यूपी के गोरखपुर से बनारस के लिए एक कार बुक किया था. उक्त कार को लेकर जब वह बनारस पहुंचा, तो मोहनिया स्थित सड़क बनाने में लगी कंपनी सीएनसी के बेस कैंप पर एक व्यक्ति से मिलने की बात कह कार के चालक राजेंद्र सिंह को चलने के लिए कहा. जब वह मोहनिया से पूरब एनएच दो पर सीएनसी के बेस कैंप पर पहुंचा तो जीटी रोड पर ही कार को लगवा कर चालक राजेंद्र को किसी बहाने कार के चालक को दूर भेज दिया. राजेंद्र जैसे ही कार से दूर गया गाड़ी में बैठा सुजीत गाड़ी लेकर फरार हो गया. चालक राजेंद्र ने तत्काल इसकी सूचना मोहनिया के थानेदार को दी. मोहनिया थानेदार द्वारा गश्ती में विभिन्न सड़कों पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस के जवानों से पूछा तो बताया कि एनएच 30 पर उक्त कार कोचस मलियाबाग की तरफ गयी है. मोहनिया थानेदार राकेश कुमार सिंह ने लोकेशन मिलने पर पीछा करना शुरू किया व आरा-पटना रोड पर पड़ने वाले थानों की चेकिंग लगा उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए सुचित किया. जब कोइलवर पुलिस ने रोड पर चेकिंग शुरू की, तो पीछे से मोहनिया पुलिस की गाड़ी ने उक्त कार व उसे लेकर भाग रहे सुजीत कुमार तिवारी को धर दबोचा. उक्त कार गोरखपुर के विवेक अग्रवाल की बतायी जाती है. जिसे भाड़ा पर चालक राजेंद्र सिंह द्वारा चलाया जाता था. कार लेकर भागने वाला सुजीत जगदीशपुर आरा का बताया जाता है. हालांकि वह जमशेदपुर (झारखंड) में रहता है.
BREAKING NEWS
कार लेकर भागा, पुलिस पे पीछा कर पकड़ा
कार लेकर भागा, पुलिस पे पीछा कर पकड़ाएनएच दो पर हुई घटना, कोईलवर के पास पुलिस ने पकड़ाप्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)एनएच दो स्थित सीएनसी के बेस कैंप के पास से गुरुवार की रात एक कार छीन भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों को आरा के कोइलवर से पास धर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement