भभुआ (नगर) : कैमूर के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं. इंस्पायर्ड अवार्ड जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है. छात्र जीवन से ही वैज्ञानिक सोच व विज्ञान में अभिरूचि से एक नयी सोच पैदा होती है. अच्छे वैज्ञानिक खोज से समाज का भी भला होता है. अगर, अच्छा माहौल व शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन मिले, तो सरकारी विद्यालय के बच्चे भी हर समय अपनी प्रतिभा को साबित करते रहेंगे. बच्चों से मुझे खासा लगाव है.
उक्त बातें गुरुवार को टाउन हाई स्कूल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कैमूर के तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी में एसपी हरप्रीत कौर ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी, डीडीसी सुनील कुमार, डीइओ रेखा कुमारी व एसडीएम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा व प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली बच्चों में विज्ञान व वैज्ञानिक खोज के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है. अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन जिले में पांच वर्षों से किया जा रहा है. पिछले वर्ष इसमें 97 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था. इस बार जिले के विभिन्न स्कूलों के 197 बच्चों को प्रदर्शनी निर्माण के लिए पांच हजार रूपये की दर से चेक प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में कुल 152 बच्चों ने अपने मॉडल को प्रस्तुत किया. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन हाउस प्रभाव, सौर ऊर्जा का प्रयोग सहित कई तरह के विज्ञान आधारित मॉडलों की प्रस्तुति कीं.
निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकनबच्चों के प्रदर्शनी का आकलन निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया. मूल्यांकन के लिए बीएचयू से डाॅ रंजन सिंह व प्रो. आरपी सिन्हा व सरदार बल्लभ भाई पटेल(एसभीपी) कॉलेज के एसपी शर्मा मौजूद थे. इन्होंने बारिकी के साथ सभी मॉडलों का निरीक्षण व मूल्यांकन किया. साथ हीं प्रतिभागी बच्चों द्वारा उनके मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.बारिश के बावजूद एसपी ने मॉडलों का किया निरीक्षण बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान हो रही तेज बारिश के बावजूद एसपी हरप्रीत कौर ने प्रतिभागी बच्चों के प्रदर्शनी को देखा.
साथ ही प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये मॉडल की पूरी जानकारी ली. दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आज यानी शुक्रवार को किया जायेगा. सभी शिक्षकों अभिभावक अपने बच्चों के साथ अपने मॉडल को लेकर आज फिर से उपस्थित होंगे. निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. साथ ही इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएमएसए के डीपीओ ददन राम व मार्गदर्शन प्रवीण कुमार ने किया. इस दौरान डीपीओ देवबिंद सिंह, अमेरिका प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, रवींद्र पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के बद्री नारायण सिंह,ज्योति प्रकाश, मृत्युंजय शर्मा, अरुण कुमार व वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.