एसीजीएम ने मुहल्ले में शुरू किया सफाई अभियान मुहल्ले के लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ न्यायालय में पदस्थापित एसीजीएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) सत्य प्रकाश मौर्य न्यायालय के साथ-साथ अब अपने मुहल्ले की सफाई में जुट गये हैं. स्वच्छता को लेकर वह अपने मुहल्ले के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं.न्यायाधीश भभुआ के वार्ड नंबर 3 में देवी मंदिर के सामने वाली रोड में रहते हैं. बुधवार को मुहल्ले के लोगों के साथ सड़क व गली के आसपास के लगी झाड़ियों को साफ कराया़ उन्होंने बताया कि स्वच्छता आज हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. उन्होंने 2010 से ही स्वच्छता को लेकर अभियान शुरू किया है. सबसे पहले वह अपने न्यायालय परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. भभुआ से पहले जहां-जहां वह रहे, वहां स्वच्छता अभियान चला न्यायालय परिसर व अपने मुहल्ले को साफ-सुथरा रखा. इसके लिए उन्होंने मिशन क्लीन व ग्रीन कोर्ट का नारा भी दिया है. भभुआ न्यायालय परिसर को भी साफ सुथरा रखने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक जहां उनके मुहल्ले में कचरा फेंका जाता था़ उसे सभी लोगों ने मिल सफाई कर साफ बना दिया है. बुधवार की सुबह न्यायाधीश के साथ मुहल्ले के डॉ तरूण कुमार, दारा सिंह, ढ़ोका सिंह सहित कई लोगों ने साफ-सफाई की…………………फोटो…………….10.सफाई अभियान चला जागरूक करते एसीजीएम …
BREAKING NEWS
एसीजीएम ने मुहल्ले में शुरू किया सफाई अभियान
एसीजीएम ने मुहल्ले में शुरू किया सफाई अभियान मुहल्ले के लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ न्यायालय में पदस्थापित एसीजीएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) सत्य प्रकाश मौर्य न्यायालय के साथ-साथ अब अपने मुहल्ले की सफाई में जुट गये हैं. स्वच्छता को लेकर वह अपने मुहल्ले के लोगों को भी जागरूक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement