भभुआ (नगर) : जिले में आधार कार्ड बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. जिले में अबतक आठ लाख 29 हजार छह सौ 73 लोगों का ही आधार कार्डबन सका है. आधार कार्ड की अनिवार्यता अब हर जगह बढ़ती जा रही है. वोटर आईकार्ड में आधार नंबर दर्ज करने के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन में आधारकार्ड की मांग हो रही है. जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़रही है.
796711 लोगों का अब तक नहीं बना कार्ड
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, कैमूर जिले की कुल आबादी 16 लाख 26 हजार तीन सौ 84 है. इसमें अब तक सात लाख 96 हजार सात सौ 11 लोगों का आधार कार्ड नहीं बन सका है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा चयनित 35 टीमें कैमूर में आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही हैं. इसके लिए सभी प्रखंडों में कार्यालय भी खोला गया है.
वैसे चुनावों व पर्व त्योहारों के कारण भी कार्ड बनाने में रूकावट आयी है, जिनका आधार कार्ड बना भी है उन्हें कार्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
लोग अपने आधार कार्ड को पाने के लिए डाकघर का चक्कर लगाते हैं या फिर इंटरनेट से अपना कार्ड डाउनलोड करा रहे हैं.