Advertisement
शनिवार की रात करबला पहुंचेगा ताजिया
मोहनिया (सदर) : 1500 वर्ष पूर्व इराक में इमाम हसन हुसैन व मजीद के बीच सत्य, न्याय व धर्म को बचाने के लिए युद्ध हुआ था. यजीद एक नशेड़ी व्यक्ति था. वह लोगों को सताता था. यजीद अन्याय, जुर्म वअधर्म का समर्थक था. उसके कर्म किसी दानव से कम नहीं थे. वह अन्याय, जुर्म व […]
मोहनिया (सदर) : 1500 वर्ष पूर्व इराक में इमाम हसन हुसैन व मजीद के बीच सत्य, न्याय व धर्म को बचाने के लिए युद्ध हुआ था. यजीद एक नशेड़ी व्यक्ति था. वह लोगों को सताता था. यजीद अन्याय, जुर्म वअधर्म का समर्थक था. उसके कर्म किसी दानव से कम नहीं थे. वह अन्याय, जुर्म व अत्याचार के साम्राज्य को कायम रखने के लिए इमाम हसन हुसैन को भी अपनी राह पर चलाना चाहता था.
उसे इस बात का भय था कि यदि इमाम मेरे विरोधी रहे तो एक दिन सभी लोग न्याय व धर्म के समर्थक हो जायेंगे और हमारे साम्राज्य का अंत हो जायेगा. जिसे बचाने के लिए यजीद ने इमाम हसन हुसैन को उनके 72 आदमियों के साथ बुलाया और धोखे से हुसैन के सभी आदमियों को कैद कर लिया था. इमाम एक सच्चे, नेक, उच्च विचारक व धर्मावलंबी थे. हुसैन ने यजीद के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों का अंत तक विरोध करते रहे.
इस जंग में यजीद ने इमाम हसन हुसैन का सिर काट लिया था. इमाम हसन हुसैन की यादगार में मुहर्रम मनाया जाता है. मुहर्रम की सात तारीख से ही इसलाम धर्म के लोग इसकी तैयारी में लग जाते हैं.
मुहर्रम की नौवीं तारीख यानी शुक्रवार की शाम सभी ताजियाओं को अपने-अपने निश्चित स्थानों के चौकों पर बैठाया जायेगा. इसके बाद रात एक बजे से शनिवार की सुबह सात बजे तक पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद शनिवार की सुबह आठ बजे पुन: उनको उनके चौक स्थलों पर बैठा दिया जायेगा. मुहर्रम की 10 वीं तारीख यानी शनिवार की शाम चौक स्थलों से ताजिया के साथ नगर का भ्रमण कर मातम मनाते हुए करबला ले जा कर ताजिया को दफन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी धार्मिक ग्रंथों के जानकार मोहम्मद हैदर नवाज ने दी.
स्टूवरगंज में बना सबसे ऊंचा ताजिया
नगर पंचायत के वार्ड सात के स्टूवरगंज में करीब ढ़ाई माह पहले से ही ताजिया को बनाया जा रहा है. ताजिया निर्माण अब अपने अंतिम दौर में है. इस ताजिया की ऊंचाई करीब 25 से 30 फिट है. इसे तैयार करने में एक लाख से अधिक लागत का अनुमान निर्माताओं द्वारा लगाया गया है.
सुरक्षा के होंगे व्यापक प्रबंध
एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दकी ने बताया कि मोहर्रम को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement