भभुआ (सदर) : भभुआ थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव में एक युवक के शरीर पर पान की पीक थूकने व मारपीट के बाद उपजे विवाद में पीक थूकनेवाले ने उक्त युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
युवक को गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. सोमवार की रात पौने 10 बजे हुई इस घटना में घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बनारस रेफर कर दिया गया. हालांकि गोली युवक की जांघ में लगी है, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
कुड़ासन गांव के राजेंद्र सिंह का बेटा ध्रुव सिंह सोमवार की सुबह गांव में ही पान की गुमटी पर खड़ा था. इसी दौरान वहां पहले से खड़े गांव के ही अनिल यादव की पान की पीक ध्रुव के कपड़ों पर पड़ गयी. इस बात से झल्लाये ध्रुव ने अनिल यादव को दो चार हाथ लगा दिये. पिटाई से बिफरे अनिल ने सोमवार की ही रात पौने 10 बजे ध्रुव को गोली मार दी और फरार हो गया. घटना की सूचना नगर थाने को ग्रामीणों ने दी.