Advertisement
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से छिनतई व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज
भभुआ (सदर) : औखरा-हाटा-महदाइच सड़क का निर्माण करा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने और 30 हजार रुपये नकद छीन लेने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में उक्त सड़क का निर्माण करा रही आरबीए कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत […]
भभुआ (सदर) : औखरा-हाटा-महदाइच सड़क का निर्माण करा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने और 30 हजार रुपये नकद छीन लेने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में उक्त सड़क का निर्माण करा रही आरबीए कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत कर्मचारी संतोष कुमार यादव ने उल्लेख किया है कि औखरा-हाटा-महदाइच सड़क के निर्माण के दौरान चांद थाना क्षेत्र के सिरहीरा गांव के रमेश कुमार व अन्य लोगों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी.
नहीं देने पर धमकी दी जा रही थी. इसी बीच 18 अक्तूबर को सड़क निर्माण के लिए अलकतरा ले जाने के दौरान शहर के जेपी चौक पर उक्त लोगों ने हथियार दिखाते हुए मारपीट की और मजदूरों के लिए रखे 30 हजार रुपये छीन लिये व चार लाख रुपये की मांग करते हुए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए फरार हो गये. इस मामले में कर्मचारी के लिखित आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement