भभुआ (नगर) : सूखे को लेकर दर्जनों गांव के किसानों ने नहर में पानी नहीं आने को लेकर मंगलवार को एसडीओ कार्यालय पहुंच कर पहड़िया बांध से बायें नहर में पानी को छोड़े जाने की मांग को लेकर एसडीओ ललन प्रसाद से गुहार लगायी. किसानों ने कहा कि धान फूटने के कगार पर हैं और नहर में पानी नहीं है.
ऊपर के गांव के लोग पानी को बांध दे रहे हैं, जिससे पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा़ इससे धान का पटवन नहीं हो पा रहा है.एसडीओ ललन प्रसाद ने कहा कि पानी को जल्द से जल्द छोड़वाया जायेगा.