रेलवे स्टेशन व होटलों में ठहरे लोगों पर पैनी नजर गुरुवार को मोहनिया थाने की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) दूसरे चरण का मतदान आज होगा. मतदान को लेकर मोहनिया प्रशासनिक पदाधिकारी सहित मोहनिया थाने की पुलिस पूरी तरह सजग है. संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है. गुरुवार को मोहनिया थाना के एसआइ मुकेश कुमार व मनोज सिंह ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मोहनिया बाजार स्थित डड़वा,चांदनी चौक, अवारी सहित सभी जगहों पर फ्लैग मार्च कर क्षेत्रों का जायजा लिया. मोहनिया विधान सभा में 14 उम्मीदवारों के लिए आज मतदान होगा. वहीं कैमूर जिला का एकमात्र बड़ा रेलवे स्टेशन होने के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर उतरनेवाले लोगों व होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही. मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य रास्तों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. आने जानेवाली गाड़ियों व लोगों की सघन जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि पारा मिलिटरी की एक बटालियन के साथ वह पूरे दिन मोहनिया प्रक्षेत्र का परिभ्रमण करेंगे. अगर किसी पर मतदान में गड़बड़ी पैदा करने का संदेह हुआ, तो उनको पूरे दिन मतदान तक स्थानीय थाने में रखा जायेगा. फोटो नंबर:-(5) मोहनिया फ्लैग मार्च करते जवान
BREAKING NEWS
रेलवे स्टेशन व होटलों में ठहरे लोगों पर पैनी नजर
रेलवे स्टेशन व होटलों में ठहरे लोगों पर पैनी नजर गुरुवार को मोहनिया थाने की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) दूसरे चरण का मतदान आज होगा. मतदान को लेकर मोहनिया प्रशासनिक पदाधिकारी सहित मोहनिया थाने की पुलिस पूरी तरह सजग है. संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है. गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement