भाजपा के इशारे पर महागंठबंधन से अलग हुए मुलायम : मायावती फ्लैग… बोलीं मायावती. भभुआ में बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर किया प्रहार, कहाबिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो खत्म कर देगी आरक्षणप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भाजपा के इशारे पर ही बिहार में सपा ने महागठबंधन से नाता तोड़ा था. सपा बिहार में भाजपा की सरकार बनाने में लगी हुई है. भाजपा की सरकार जब केंद्र में आयी, तो कहा था कि काला धन लाकर गरीबों में बांटा जायेगा. लेकिन, सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई. बसपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जो धर्म जाति की नहीं, बल्कि गरीबों की पार्टी है. यूपी में हमारी पार्टी ने चार बार सरकार बनायी. सरकार में सभी मामलों में गरीबों, दलितों व कमजोर तबके के पिछड़ों को प्राथमिकता दी गयी. उक्त बातें मंगलवार को भभुआ के जगजीवन मैदान में चुनावी सभा करने पहुंचीं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने कही. उन्होंने चुनावी सभा के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार और उनके नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा प्रचार करती थी कि सरकार बनने पर सभी गरीबों को पक्का मकान देगी. लेकिन, सरकार द्वारा अब तक ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बसपा कहती नहीं करने पर विश्वास करती है. हमने यूपी में अपनी सरकार में गरीब और आवासीय लोगों को पक्के मकान दिये. बेरोजगारों को गरीब किसानों को भत्ता न देकर 3-3 एकड़ खेतों के परचे दिये. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि भाजपा सरकार समीक्षा करने के नाम पर साजिश के तहत आरक्षण खत्म करना चाहती है और अगर बिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो बिहार में गरीबों-दलितों को मिल रहा आरक्षण खत्म हो जायेगा. आरएसएस प्रमुख ने भी आरक्षण के मुद्दे पर कुछ ऐसा ही बयान दिया था. केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते ही आज देश में गरीबी व महंगाई बढ़ी है. मायावती ने कहा कि बिहार में हमेशा से सत्ता गलत और विरोधी पार्टियों के हाथों में रही है. इसलिए इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को सत्ता में नहीं लौटने देना. उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व सपा मुखिया भभुआ आये थे और यूपी में बसपा को चुनावी रेस से बाहर बताया था, जबकि यूपी में अभी सपा की सरकार में अपराधियों का राज है. वहां जंगलराज है. यूपी में सपा सही मायने में रेस से बाहर है. सपा यूपी में भी आतंक का राज कायम करते हुए भाजपा को लाने में लगी हुई है. इस बार सपा के जंगलराज को खत्म करते हुए वहां बसपा की सरकार लानी है, ताकि अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाया जा सके. बसपा प्रमुख भभुआ मेें दोपहर 1:50 बजे चुनावी सभा करने पहुंची और मंच पर आते ही उन्होंने अपना भाषण शुरू कर दिया. इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के कई पूर्व मंत्री व नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. इस सभा में यूपी बसपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार प्रभारी राम अचल राजभर, विधान परिषद सदस्य तिलक चंद्र अहिरवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र कुमार, शिवबोध राम, ने भी सभा में भाषण दिया. सभा की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष रामएकबाल राम ने किया. सभा के दौरान प्रदेश महासचिव अशोक कुमार यादव, वंशरोपन राम,मो सरफराज,अली हुसैन राइन,डॉ साबिर हुसैन व योगेंद्र राजभर सहित बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे……………….फोटो……………4.सभा को संबोधित करतीं बसपा सुप्रीमो मायावती5.जुटी भीड़
BREAKING NEWS
भाजपा के इशारे पर महागंठबंधन से अलग हुए मुलायम : मायावती
भाजपा के इशारे पर महागंठबंधन से अलग हुए मुलायम : मायावती फ्लैग… बोलीं मायावती. भभुआ में बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर किया प्रहार, कहाबिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो खत्म कर देगी आरक्षणप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भाजपा के इशारे पर ही बिहार में सपा ने महागठबंधन से नाता तोड़ा था. सपा बिहार में भाजपा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement