चैनपुर(कैमूर). स्थानीय हरसुब्रह्म मंदिर में शारदीय नवरात्रि के दौरान लगनेवाले मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नौ दिन तक चलनेवाले इस मेले में यूपी, एमपी सहित विभिान्न राज्यों से रोजाना हजारों लोग बाबा के दर्शन पूजन को आते हैं चुनाव के दौरान लगनेवाले इस मेले पर प्रशासन की भी पैनी नजर होगी.
मंदिर को फुलों व बत्तियों से पूरी तरह सजाया गया है. परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट नवरात्रि के पहले दिन हीं दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाता है. न्यास समिति के सचिव कैलाशपति त्रिपाठी व बद्रीनाथ शुक्ला ने बताया कि दूर दराज से आनेवाले वाहनों के लिए टैक्सी स्टैंड बनाया गया है और इसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से बातचीत की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी.