भभुआ (नगर) : शहर के एयरपोर्ट मैदान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी कई मायनों में महत्वपूर्ण रही. मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही जिले के सभी क्षेत्रों से लोगों का एयरपोर्ट मैदान आने का तांता लगा रहा. मोदी को सुनने आये लोगों की दिवानगी देखते बन रही थी.
पीएम की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही लोग बेकरार नजर आये. सभी की चाहत थी कि जिसे वर्षों से टेलीविजन, सोशल साइट्स व पोस्टरों पर देखते आये हैं, उसे आज सामने से देखेंगेएयरपोर्ट मैदान पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने व उनको सुनने के लिए लोग उमड़ पडे. तीखी धूप भी एनडीए समर्थक व लोगों को सभा में आने से नहीं रोक सकी. हर दिशा से सभास्थल जाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था. शहर में छोटे बड़े हर तरह के वाहनों के प्रवेश व आगमन पर पूरी तरह रोक लगी रही. चैनपुर की तरफ से आनेवाले वाहनों को सुअरा नदी पुल के पास बने हॉस्टल के पास रोक दिया गया.
वहीं भगवानपुर की तरफ से आनेवाले वाहनों को सुअरा नदी पुल के पास बने हॉस्टल के पास रोक दिया गया. भगवानपुर की तरफ से आनेवाले वाहनों को सीवों मेला के पास रोक दिया गया. कुदरा व बेलाव की तरफ से आनेवाले वाहनों को श्याम गोपाल पेट्रोल पंप के समीप तो मोहनिया की तरफ से आनेवाले वाहनों को निर्माणाधीन जेल के पास रोक दिया गया. उसके बावजूद सभी सड़कों पर लोगों व वाहनों की कतार दिख रही थी. सबसे अधिक उत्साह युवाओं में नजर आ रहा था. युवा मोदी का मास्क पहने व टोपी लगाये एयरपोर्ट मैदान की ओर बढ़ते चले आ रहे थे.
कई लोग तो खेतों से हो कर पैदल एयरपोर्ट मैदान की ओर जाते दिखें. शहर के बाहर हीं वाहनों के रोके जाने से लोग सात से आठ किलोमीटर पैदल सफर तय कर अपने पीएम को देखने के लिए एयरपोर्ट मैदान की तरफ आते देखे गये. पीएम की एक झलक पाने के लिए दिवानगी सभी वर्गों में साफ तौर पर देखी जा रही थी. डीएम व एसपी करते रहे निरीक्षण डीएम दिवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर भी पीएम की चुनावी सभा को लेकर शहर में बनाये गये मुख्य चेकपोस्टों पर सुबह से ही लगातार निरीक्षण करते नजर आये. डीएम व एसपी द्वारा चेकपोस्ट पर जा कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जरूरी दिशा निर्देश देते देखा गया. साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी भी बिहार पुलिस के पुरुष व महिला व अर्द्धसैनिक बलों के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहें. हेलीकॉप्टर देखते लगने लगे नारेपीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ठीक 1.15 बजे आकाश में मंडराने लगा.
हेलीकॉप्टर नजर आते ही लोगों में उत्साह चरम पर पहुंच चुका और लोग उत्साह में मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. इधर जो लोग अभी सभास्थल के मुख्य द्वार पर पहुंचे थे वह भी हेलीकॉप्टर देखते ही सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मैदान की ओर दौड़ पड़े. मोदी के आने के पूर्व जो मैदान कुछ खाली था वह भी ठसाठस पूरी तरह से भर गया.छतों पर उमड़ी महिलाओं व बच्चों की भीड़पीएम को देखने और सुनने के लिए हवाई अडडा मैदान के साथ-साथ आसपास के मकानों की छतों पर भी लोगों की अच्छी भीड़ जुटी थी. खास कर महिलाएं और बच्चे मोदी की एक झलक पाने के लिए धूप होने के बावजूद छतों पर डटे थे.
आलम यह था कि जहां तक नजर जा रही थी लोगों की भीड़ नजर आ रही थी. लोग सुबह से ही छतों पर खड़े थे. इस दौरान मैदान के आसपास बने मकानों पर सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. वहां बने सुरक्षा टावरों पर जवानों के साथ शार्प शूटर तैनात किये गये थे. सुरक्षा जवानों के छतों पर रहने से लोगों को कुछ असुविधा तो हुई मगर, लोग मोदी की एक झलक के लिए वह भी सहने को तत्पर दिखे. मौसम भी रहा लोगों पर मेहरबानमोदी की सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह था. ऊपर से पिछले 10 दिनों से जारी तीखी धूप और गरमी से भी लोगों को मौसम ने कुछ हद तक राहत प्रदान किया. मोदी के सभा के दौरान और उसके पूर्व भी मौसम खुशगवार बना रहा. रूक-रूक कर चली हवा और छिटपुट बदलों से सभा में आये लोगों ने राहत की सांस ली. हर राह हवाई अड्डे की ओर प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था. स्थिति ऐसी बन पड़ी थी कि सुबह नौ बजे के बाद शहर के हर रास्ता हवाई अड्डा की ओर जाता दिख रहा था.
लोग मुख्य सड़कों के साथ साथ खेती और पगडंडियों के सहारे हवाई अड्डा मैदान की ओर बढ़ रहे थे. बिना किसी हुल्लड़बाजी के लोग शांति से मैदान की ओर बढ़ रहे थे. जवानों को भी इससे सुरक्षा व्यवस्स्था कायम रखने में परेशानी नहीं हुई. शहर में पसरा रहा सन्नाटा मोदी की एक झलक के लिए लोगों में गजब का उत्साह था. मोदी की एक झलक व उनके भाषण को सुनने के लिए शहर में सन्नाटा दिखा. दोपहर एक बजे से दो बजे तक शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा. सारी दुकानें बंद रहीं. इस दौरान सड़क पर लोग भी कम दिखे.
सदर अस्पताल में भी रही पुख्ता व्यवस्था पीएम की सभा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी काफी तत्परता दिखा. विभाग की ओर से सभास्थल के अलावा सदर अस्पताल में भी आइसीयू को शुरू कर सभी आवश्यक दवाओं के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये गये थे. इसके लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के डाॅ भास्कर भूषण (कॉर्डियोलॉजिस्ट) डाॅ आरपी चौधरी, डा. रत्नेश गुप्ता के साथ साथ शल्य चिकित्सक डाॅ जय शंकर मिश्रा , डाॅ अरविंद कुमार व डा. विनोद कुमार की तैनाती की गयी थी.
इसके अलावे सभास्थल पर किसी अप्रिय घटना होने की स्थिति में चिकित्सक कर्मियों के साथ जीवन रक्षक दवाओं की भी व्यवस्था की गयी. विभाग द्वारा स्थिति से निबटने के लिए अपने जिले के अतिरिक्त बक्सर के नावा नगर, चौसा दो, रोहतास के करहगर, कोचस, डेहरी, शिवसागर व चेनारी से पांच एंबुलेंस की तैनाती सभास्थल पर की गयी थी. इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों में क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम भी एंबुलेंस के साथ तैनात किये थे. सभास्थल के अंदर भी एडवांस लाइफ स्पोर्ट के साथ 1099 एंबुलेंस तैनात दिखी जिसमें, विशेषज्ञ चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ हवाई अड्डा मैदान के आसपास संपर्क सड़क पर कुल नौ एंबुलेंस मौजूद थे.
सभी विधानसभा क्षेत्रों से पीएम को सुनने पहुंचे लोग
चैनपुर(कैमूर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भभुआ हवाई अड्डा में चुनावी सभा में पहुंचने के लिए लोगों की बेताबी देखतें ही बनती थी. सोमवार की सुबह से ही भाजपा के झंडों और मोदी के मुखौटे के साथ भभुआ के तरफ लोग कूच करने लगे. चैनपुर भभुआ-पथ भगवामय हो गया. चैनपुर सहित भभुआ, मोहनिया व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आनेवाले वाहनों को सुअरा पुल से पहले ही रोक दिया गया परंतु, लोग तीन से चार किलोमीटर पैदल चल कर लोग सभास्थल पर पहुंचे. चैनपुर से हजारों लोगों के पहुंचने के कारण क्षेत्र के चैनपुर, हाटा, खरिगांवा आदि बाजारों में सन्नाटा देखा गया. लोगों के मोदी के प्रति इस तरह की दीवानगी देख मुहं से बर्बश ही निकल पाता है कि ऐसी दीवानगी नहीं देखी कभी.