Advertisement
आधे घंटे के अंदर दो हादसे, आठ की मौत
सड़क के किनारे खड़े ट्रक दुर्घटना के सबसे बड़े कारण दोनों हादसे सड़क किनारे खड़े ट्रकों में टक्कर से हुए भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार का दिन मोहनिया के लिए काफी बुरा व दर्दनाक रहा. महज आधे घंटे के अंतराल पर मोहनिया के आसपास एनएच दो पर पांच किलोमीटर के दायरे में एक ही तरह के […]
सड़क के किनारे खड़े ट्रक दुर्घटना के सबसे बड़े कारण
दोनों हादसे सड़क किनारे खड़े ट्रकों में टक्कर से हुए
भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार का दिन मोहनिया के लिए काफी बुरा व दर्दनाक रहा. महज आधे घंटे के अंतराल पर मोहनिया के आसपास एनएच दो पर पांच किलोमीटर के दायरे में एक ही तरह के दो हादसे हुए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी व 25 लोग घायल हो गये. तीर्थयात्रियों से भरी बस जो मोहनिया से पश्चिम राधा कृष्ण होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई उसकी टक्कर जीटी रोड के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टक्कर हो गयी. इसमें सात लोगों की मौत हो गयी.
ठीक उसी तरह से मुठानी के पास आधे घंटे के बाद रात के लगभग 10:30 बजे एक लोहा लदे ट्रक ने एक बालू लदे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत और दो लोग जख्मी हो गये. दोनों वाहनों ने पीछे से जीटी रोड पर किनारे लाइन से खड़े ट्रकों में टक्कर मारी, जिसमें कुल आठ लोग अपनी जांच गवां बैठे. ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है, जब गाड़ियां पीछे से आकर टक्कर मार दुर्घटनाग्रस्त हुईं. यह अक्सर जीटी रोड के किनारे खड़े ट्रकों के पीछे से वाहन टक्कर मार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.
लोगों की मानें तो इसको सबसे बड़ा कारण जीटी रोड के किनारे में कतार से खड़े होने वाले ट्रक के बीच से कोई वाहन या आदमी निकलता है तो रोड पर गुजर रहे वाहनों के चालकों को कुछ दिखाई नहीं पड़ता है और वह जाकर खड़े ट्रक में टक्कर मार देते हैं. मोहनिया के आस पास जीटी रोड के किनारे कई लोगों ने अवैध पार्किंग बना रखी है. इसके कारण भी आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. मोहनिया का एनएच 30 मोड़, मुठानी व महाराणा प्रताप कॉलेज सहित अन्य जगहों पर जीटी रोड के किनारे कतार से खड़े होने वाले ट्रकों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
दुर्घटना की होगी जांच : मौके पर पहुंचे डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि दुर्घटना की जांच करायी जायेगी कि आखिर किन कारणों से यह दुर्घटना हुई है. दुर्घटना के पीछे अवैध पार्किंग,अत्यधिक स्पीड,चालक की लापरवाही, तकनीकी खराबी या कोई अन्य कारण है इसकी जांच के बाद इसके लिये दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएम ने कहा कि किसी कीमत पर अवैध पार्किंग को बरदाश्त नहीं की जायेगी.
दुर्घटना के बाद डीएम ने संभाली कमान : मोहनिया में सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही डीएम ने सिविल सर्जन, एसडीओ,सहित वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंच हर तरह के चिकित्सीय व्यवस्था करने का आदेश दिया. रात साढ़े ग्यारह बजे डीएम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये. और व्यवस्था की कमान संभाल ली.डीएम रात के 12:30 बजे तक लगभग एक घंटे अस्पताल में मौजूद रह अपनी निगरानी में लोगों का इलाज व रेफर कराते रहे.
जीवन बचाना पहली प्राथमिकता : मोहनिया अस्पताल में पहुंचते ही डीएम ने कहा कि जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए मोहनिया सहित आस पास के सभी अस्पतालों के चिकित्सक वएंबुलेंस को मोहनिया में बुलवा लिया. करीब तीन घंटे तक सभी चिकित्सक,सिविल सर्जन,डीपीएम ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए कुल सात एंबुलेंस से 9 लोगों को बनारस भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement