Advertisement
ठेला लगाने को लेकर भिड़े दुकानदार
भभुआ (सदर) : प्रशासन की सख्ती के चलते फुटपाथी दुकानदारों में दुकान लगाने को लेकर अक्सर नोंकझोंक व झड़प हो रही है. कल तक जो दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान लगा रहे थे, वह अब एसपी के डर से अपनी दुकान को सड़क से आठ फिट दूर हटा कर लगा रहे हैं. लेकिन, उस स्थान […]
भभुआ (सदर) : प्रशासन की सख्ती के चलते फुटपाथी दुकानदारों में दुकान लगाने को लेकर अक्सर नोंकझोंक व झड़प हो रही है. कल तक जो दुकानदार सड़क पर अपनी दुकान लगा रहे थे, वह अब एसपी के डर से अपनी दुकान को सड़क से आठ फिट दूर हटा कर लगा रहे हैं. लेकिन, उस स्थान पर पहले से दुकान लगाये दुकानदार उन्हें अब जगह देने को तैयार नहीं.
शुक्रवार की सुबह कुछ इसी प्रकार का मामला सामने आया, जब जगह के लिए फुटपाथी दुकानदार एकता चौक स्टेट बैंक के पास आपस में ही उलझ पड़े. फुटपाथी दुकानदारों में चल रही नोंकझोंक के बीच लोग तमाशबीन बने रहे. नगर पर्षद द्वारा जितने दुकानदारों को वेंडर जोन में नाम अंकित जगह दी है, वह तो ठीक हैं.
लेकिन, जिन्हें जगह नहीं मिली है वह जगह के लिए आज जद्दोजहद में पड़े हुए हैं. बहरहाल एकता चौक पर दुकानदारों के बीच जगह के लिए हो रही झड़प व नोंकझोंक के बीच वार्ड नंबर 14 की महिला वार्ड पर्षद व सब्जी व्यापारी इलमवासी देवी ने मौके पर पहुंचे कर मामले को संभालना चाहा.
लेकिन, उस जगह पर पहले से जमे फुटपाथी दुकानदार ने वार्ड पार्षद की भी न सुनी व उन्हें वहां से चलता कर दिया. बाद में लोगों के समझाने बुझाने के बाद दोनों दुकान लगाने को सहमत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement