भभुआ (सदर). सोमवार को भभुआ अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्र शाहनवाज अंसारी ने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. छात्रा के साथ गये उसके भाई व चाचा ने इसका विरोध किया.
इस दौरान छात्रा के भाई व चाचा के साथ के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. छेड़खानी करनेवाला छात्र वार्ड नंबर सात स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास पहुंचा और वहां से अपने 25-30 साथियों के साथ प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचा. छात्रावास से आये सभी छात्र लाठी-डंडे से लैस थे.