रामपुर/भभुआ (कैमूर). बेलाव क्षेत्र के मईडाड़ खुर्द गांव में मंगलवार रात दो बजे एक व्यक्ति को चोरी का आरोपित बता ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीटा दिया. पिटाई से घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बुधवार को भभुआ में जेपी चौक को जाम कर दिया. मंगलवार रात करीब दो बजे तीन चोर हरहंगी बिंद व लालमुनी बिंद के घर में घुसे. हलचल से परिजनों की नींद टूट गयी. चोरों की भनक पाकर लोग शोर मचाने लगे.
शोर सुन ग्रामीण जग गये. चोर भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित लक्ष्मन मुसहर की लोगों ने पीट कर अधमरा कर दिया. सुबह के चार बजे बेलाव पुलिस को जब सूचना मिली. पुलिस ने लक्ष्मन मुसहर को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा