36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में करोड़ों की लागत से बनेंगे सड़क व नाले

भभुआ :भभुआ शहरवासियों को जल्द ही जलजमाव और जजर्र सड़क से निजात मिलनेवाली है. क्योंकि नगर विकास विभाग द्वारा शहर में करोड़ों रुपये की लागत पीसीसी सड़क व नाले निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान दे दी गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा भेजे गये रुपये से शहर के उन स्थानों व मुहल्लों में नाले […]

भभुआ :भभुआ शहरवासियों को जल्द ही जलजमाव और जजर्र सड़क से निजात मिलनेवाली है. क्योंकि नगर विकास विभाग द्वारा शहर में करोड़ों रुपये की लागत पीसीसी सड़क व नाले निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान दे दी गयी है.

नगर विकास विभाग द्वारा भेजे गये रुपये से शहर के उन स्थानों व मुहल्लों में नाले का निर्माण कराया जायेगा, जहां बारहों महीने जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. खास कर शहर के वार्ड नंबर 10, 11, व 12 जहां जलजमाव और पीसीसी सड़क नहीं होने का लोग दंश ङोलने को मजबूर हैं.
नगर सभापति अमर देव सिंह ने बताया कि शहर की समस्या को लेकर नगर विभाग पटना से दरख्वास्त की गयी थी. खासकर शहर में वृहद नाले की इसके लिए जरूरत वाले स्थान व वार्डो में नाला व पीसीसी सड़क निर्माण का प्राक्कलन बना कर इसे स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को लिखा गया था, जिस पर नगर विकास विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नगर विकास द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दिये जाने से शहरी लोगों को कुछ हद तक जलजमाव सहित अन्य परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
हर वार्ड को मिलेंगे चार-चार लाख रुपये : नगर विकास विभाग ने शहर के प्रत्येक 25 वार्डो में बेहतर कार्य कराने के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपये दिये गये हैं. इस रुपये से शहर के प्रत्येक वार्ड को समान रुप से चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. इस रुपये से शहर के प्रत्येक वार्डो में क्षतिग्रस्त नाले व नालियों की मरम्मत, नयी पीसीसी सड़क आदि का कार्य कराया जायेगा. नगर सभापति अमर देव सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गये रुपये से जल्द ही नाले व पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें