डेहरी ऑन सोन: गुरुवार को नगर भवन में राजद का डेहरी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्य सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ कांति सिंह ने कहा कि राजद सिर्फ पार्टी ही नहीं, एक विचार है. इस विचार के वाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं. आज समाज में जो वैचारिक व आर्थिक उत्थान हुआ है वह लालू की ही देन है.
उन्होंने गरीबों की आवाज को बुलंद किया व बिहार में गरीबों का राज कायम किया. लेकिन, केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों को ठगना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार जातीय आंकड़े सार्वजनिक करने से कतरा रही है. गरीबों के हिस्से का संसाधन उद्योगपतियों को दे रही है. विशिष्ट अतिथि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन ने कार्यकर्ताओं से 27 जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है.
जनता को अपने लुभावने बातों में फंसा कर मोदी सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार जातीय आंकड़े छिपा कर गरीबों का हक मारने का काम कर रही है. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव बुचुल सिंह यादव ने की. सम्मेलन को पूर्व मंत्री श्रीभगवान कुशवाहा, आरा-भोजपुर के विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व विधायक भीम कुमार, पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार, बलीराम मिश्र व युवा राजद के जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने भी संबोधित किया. युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक समरसता की मिसाल हैं. उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा.
आने वाला समय राष्ट्रीय जनता दल का होगा. इस मौके पर युवा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महफूज अंसारी, विजय यादव, गणोश प्रसाद, पिंटू राम, जितेंद्र यादव, संजय यादव, रफिक अंसारी व प्रमोद गुप्ता समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.