भभुआ (कार्यालय) : शहर के वार्ड नंबर 24 निवासी मोहन मल्लाह के हत्याकांड में निदरेष लोगों को फंसाया गया. इसका खुलासा एसपी सुनील कुमार नायक द्वारा किये गये जांच में हुआ. शनिवार को एसपी ने मौके पर जाकर घटना की जांच की.
जांच के क्रम में एसपी ने कई लोगों से पूछताछ की एवं आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं साक्ष्यों से घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोप के मुताबिक 12 लोगों ने मिल कर मोहन मल्लाह की हत्या कर दी थी.
जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मोहन मल्लाह के सिर पर एक चोट है, जिससे उसकी मौत हुई है. आरोप के मुताबिक अगर 12 लोग मिल कर हत्या करेंगे तो मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान होने चाहिए थे. जो की नहीं है. यही नहीं जांच के क्रम में ऐसा कोई कारण भी सामने नहीं आया, जिससे यह स्पष्ट हो कि मोहन मल्लाह हत्या के आरोपित 12 लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा हो. जांच के क्रम में मुहल्ले के कई लोगों ने आरोपित 12 लोगों को निदरेष होने की बात कही है. चूंकि दिन में मोहन मल्लाह की हत्या की गयी थी.
तो उस वक्त मुहल्ले में चहल-पहल थी. ऐसे में मुहल्ले के लोगों द्वारा भी जांच में 12 लोगों द्वारा मिल कर हत्या करने की बात नहीं कही गयी है. साथ ही एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि मोहन मल्लाह के बेटे ने ही उसकी हत्या कर दी है. पुलिस उक्त बात के सामने आने के बाद बेटे के खिलाफ सबुत इकट्ठा कर रही है. एसपी ने बताया कि हत्या जैसे संगीन मामले में कोई निदरेष व्यक्ति को सजा हो जाये यह कहीं से भी ठीक नहीं है.
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि मोहन मल्लाह के हत्या के बाद परिजनों ने 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया था, जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त मामले में अभी भी तीन लोग जेल में बंद हैं.