अन्यथा प्रभार नहीं सौंपने वाले प्रभारी कनीय शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. इसका आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है. श्री कुमारी ने बताया कि विभाग का निर्देश है कि विद्यालय में वरीय शिक्षक के रहते हुए कनीय शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद नहीं संभाल सकते. आगामी एक अगस्त तक सभी कनीय शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद वरीय शिक्षकों को प्रभार सौंप देना है. एक अगस्त तक प्रभार नहीं सौंपने वाले कनीय शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
‘एक अगस्त तक वरीय शिक्षक को दें प्रभार’
भभुआ (कार्यालय): जिले में जिन विद्यालयों का प्रभार वरीय शिक्षक के मौजूदगी में कनीय शिक्षक संभाल रहे हैं. वैसे सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में मौजूद वरीय शिक्षक को एक अगस्त तक अपना प्रभार सौंप दें. अन्यथा प्रभार नहीं सौंपने वाले प्रभारी कनीय शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. इसका आदेश जिला शिक्षा […]
भभुआ (कार्यालय): जिले में जिन विद्यालयों का प्रभार वरीय शिक्षक के मौजूदगी में कनीय शिक्षक संभाल रहे हैं. वैसे सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में मौजूद वरीय शिक्षक को एक अगस्त तक अपना प्रभार सौंप दें.
मुखराव विद्यालय का किया औचक निरीक्षण : जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय मुखराव का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी की गयी है. स्कूल में बच्चे की कम उपस्थित थी. लेकिन, उपस्थिति पंजी में ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दिखायी गयी. साथ ही साथ स्कूल में साफ -सफाई की भी स्थिति बहुत खराब थी एवं विद्यालय में वरीय शिक्षक जयमंगल प्रसाद सिंह के रहते हुए कनीय शिक्षक गुड्डू प्रसाद राम प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहे थे. डीइओ ने 15 दिनों में वरीय शिक्षक जयमंगल प्रसाद सिंह को प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement