Advertisement
शहर के कई मुहल्लों में लोगों के घरों में घुसा पानी
भभुआ (सदर): अतंत: मॉनसून ने शहरवासियों को सुखद एहसास करा ही दिया. शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार को दिन भर होती रही. इससे जहां लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली, वहीं शहर के कई वार्डो व मुहल्लों में नाली के जाम होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. […]
भभुआ (सदर): अतंत: मॉनसून ने शहरवासियों को सुखद एहसास करा ही दिया. शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार को दिन भर होती रही. इससे जहां लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली, वहीं शहर के कई वार्डो व मुहल्लों में नाली के जाम होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया. शहर के वार्ड सात, 12, 11 व 18 सहित अन्य मुहल्लों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर चार इंच तक पानी लग गया.
घरों से बाहर नहीं निकले लोग : शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी पूरे दिन अनवरत जारी रही. मॉनसून की पहली बारिश भी ऐसी कि लोगों को चिपचिपाती गरमी के एहसास से कोसों दूर कर ठंडक का एहसास करा दिया. रविवार का दिन होने के चलते बच्चे व बड़े भी घरों में दुबके रहे. वहीं, गांवों से लोगों के शहर नहीं आने के चलते दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लगातार हो रहे बारिश के चलते वैसे ही लोग सड़कों पर नजर आये जिन्हें जरूरी काम था. बारिश के चलते दुकानों में भी सन्नाटा पसरा रहा. आम दिनों की तरह लोग दुकानों पर नहीं दिखे. मॉनसून की पहली बारिश ने संडे को पूरी तरह से रेनी डे बना डाला. बारिश के कारण शहर में अघोषित कफ्यरू सा नजारा दिखा.
कहीं राहत, तो कहीं आफत : मॉनसून की पहली बारिश कहीं राहत, तो कहीं आफत लेकर आयी. शहर के जाम नाले-नालियों के चलते बरसात का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक में पहुंच गया. खास कर शहर के निचले इलाके में बसे लोगों को बारिश ने राहत के साथ मुश्किलें भी बढ़ा दी. शहर के वार्ड सात, 11, 12 व 18 सहित अन्य गली मुहल्लों में बरसात का पानी लोगों के घरों तक में घुस गया. उक्त वार्ड के लोगों का कहना था कि हर साल हमलोग के वार्डो में बरसात के मौसम में ऐसी स्थिति बनी रहती है. नगर पर्षद हर साल केवल योजना ही बनाती है, परंतु उस काम नहीं किया जाता है.
बच्चों ने घर में लिया बरसात का आनंद : रविवार का दिन होने के कारण शहरवासी खास कर बच्चों ने घर में ही रह कर बारिश का आनंद लिया. पेशे से शिक्षक पीयूष कुमार कहते हैं कि बरसात को देखते हुए धान का बीज डालने के लिए गांव जाना था, मगर बच्चों व पत्नी के आग्रह और रविवार का दिन होने के चलते गांव नहीं जा सका. वहीं, बरसात का आनंद ले रहे स्कूली छात्र दक्ष, आयुष व प्रदीप आदि का कहना था कि हमलोगों ने आज बरसात का पूरा मजा लिया. स्कूल भी बंद था, इसलिए हमलोगों ने खूब मस्ती की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement