ऐसे में सड़क जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात में ही पुलिस प्रशासन ने जाम छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने व अपनी जिद पर अड़े रहे. सुबह में एसडीओ ललन प्रसाद, बीडीओ मनींद्र कुमार व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिये. इसके बाद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया.
Advertisement
हादसे में मौत के बाद शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन, रात भर जाम रखा रोड
भभुआ (कार्यालय): शनिवार की शाम भभुआ-मोहनिया रोड पर अखलासपुर पट्टिया के पास मैजिक की चपेट में आने से शंकर बिंद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव रख कर पूरी रात भभुआ-मोहनिया रोड को जाम रखा. यह सड़क जिले की अतिव्यस्त सड़कों की फेहरिस्त […]
भभुआ (कार्यालय): शनिवार की शाम भभुआ-मोहनिया रोड पर अखलासपुर पट्टिया के पास मैजिक की चपेट में आने से शंकर बिंद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव रख कर पूरी रात भभुआ-मोहनिया रोड को जाम रखा. यह सड़क जिले की अतिव्यस्त सड़कों की फेहरिस्त में आती है.
दूसरी तरफ भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सड़क जाम करने, तोड़फोड़, शव को सड़क पर रख कर पैसा वसूलने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस के साथ गाली-गलौज करने के मामले में 12 लोगों पर नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने अखलासपुर के रमेश बिंद, रजक, योगेंद्र बिंद, नंदू बिंद, नथुनी बिंद, बाबू लाल बिंद, सुनार बिंद, दीपक बिंद, वीरेंद्र बिंद, सुरेंद्र बिंद, भंगी प्रसाद व दाऊ बिंद पर प्राथमिकी दर्ज की है.
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में शंकर बिंद की मौत के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर गाली-गलौज व विरोध प्रदर्शन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement