Advertisement
एसपी के जनता दरबार में किया हंगामा
भभुआ (सदर): गुरुवार को एसपी के जनता दरबार के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दहेज लोभियों के हत्थे चढ़ी एक महिला के परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर कॉरीडोर में जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान हंगामे पर जब भभुआ एसडीपीओ मामला समझने बाहर आये तो उन्हें भी आक्रोशित लोगों के […]
भभुआ (सदर): गुरुवार को एसपी के जनता दरबार के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दहेज लोभियों के हत्थे चढ़ी एक महिला के परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर कॉरीडोर में जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान हंगामे पर जब भभुआ एसडीपीओ मामला समझने बाहर आये तो उन्हें भी आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जनता दरबार में महिला की हत्या की गुहार लेकर पहुंची महिलाएं इस दौरान काफी आक्रोशित दिखी.
गौरतलब है कि इसी साल के फरवरी माह में दुर्गावती थाना क्षेत्र के जेवरी गांव के रहनेवाले विद्या सागर सिंह ने अपनी पुत्री सुमन देवी की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह से की थी. परंतु, शादी के तीन माह के बाद लड़की के ससुराल वालों की ओर से पांच लाख रुपये की मांग होने लगी, जिसे देने मे लड़की के पिता असमर्थ थे. इसी बीच एक मई को सुमन के ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते करते उसकी हत्या कर दी इस मामले में सुमन के पति सुजीत सिंह, ससुर शिव शंकर सिंह, सास गुजरावती देवी व ननद नीतू देवी पर गला दबा कर व पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा था. परंतु, भगवानपुर पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसके पूर्व भी मृतका सुमन के परिजन जनता दरबार सहित अन्य जगहों पर अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं. परंतु, कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो थक-हार कर मृतका के परिजन गुरुवार को भी जनता दरबार में पहुंचे थे. जहां उनका आक्रोश एकबारगी उमड़ पड़ा और गुहार लगाने पहुंची महिलाओं ने रोते-कलपते प्रशासन की निस्तेज कार्रवाई पर उन्हें जी भर के कोसा.
गुरुवार को एसपी सुनील कुमार नायक के अनुपस्थिति में मुख्यालय डीएसपी रंजन सिन्हा को जनता दरबार की कार्यवाही संभाली और आक्रोशित परिजनों को ढांढ़स दिलाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जा कर मृतका के परिजन माने और कार्रवाई की आस लेकर वापस अपने गांव लौट गये. गुरुवार को जनता दरबार में इसके अलावा भी अन्य कई मामले आये जिन्हें बारी बारी से निबटाते हुए आवेदन पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement