बुधवार को अपहरण के दिन उसका भाई दिनेश राम भी आया हुआ था. बेलाव पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने फिरौती के लिए अपहरण की बात स्वीकार की. उनके निशानदेही पर जब पुलिस ने उसके बहनोई के यहां भभुआ थाने के रामपुर में छापेमारी की तो पता चला कि बच्चे को वहां से हटा दिया गया है. फिर रात में लगभग 12 बजे महेश के एक रिश्तेदार के यहां सोनहन के खनेठी में छापेमारी की गयी तो वहां से अपहृत ढ़ाई वर्षीय अमित को बरामद कर लिया गया. पुलिस खनेठी गांव के जिस घर से बच्चे को बरामद किया गया. वहां से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बेलाव पुलिस उक्त अपहरण में शामिल और अपहर्ताओं के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन, घटना का मुख्य मास्टर माइंड महेश व दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
ढाई वर्षीय अपहृत छह घंटे में हुआ बरामद
रामपुर: बुधवार की सुबह बेलाव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में खेलने के दौरान अपहृत ढाई वर्षीय अमित कुमार को बेलाव पुलिस ने तत्परता से छापेमारी कर छह घंटे में ही बरामद कर लिया. वहीं, तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीन अपहरणकर्ताओं में दो पुरुष और एक महिला है. […]
रामपुर: बुधवार की सुबह बेलाव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में खेलने के दौरान अपहृत ढाई वर्षीय अमित कुमार को बेलाव पुलिस ने तत्परता से छापेमारी कर छह घंटे में ही बरामद कर लिया. वहीं, तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीन अपहरणकर्ताओं में दो पुरुष और एक महिला है. एसपी सुनील कुमार नायक ने उक्त अपहृत अमित की बरामदगी की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पसाई के गणोश साह के पुत्र अमित का अपहरण फिरौती के लिए उसके मकान में किराये पर रह रहे आरएमपी (रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर) महेश राम व उसके भाई द्वारा किया गया. बुधवार की सुबह अमित जब अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद भी अमित के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना तीन बजे बेलाव थाने को दी. बेलाव थाना अपहण की सूचना पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. अनुसंधान व शक के आधार पर चैनपुर निवासी महेश राम व दिनेश राम को पुलिस पूछताछ के लिये थाने लायी. इसापुर निवासी महेश राम पसाई में गणोश साह के मकान में किराये पर रह कर झोला छाप डॉक्टर का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement