Advertisement
तत्काल रेल टिकट पाने की राह में रोड़ा
भभुआ (नगर) : भभुआ के रिक्रियेशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र का लिंक प्रतिदिन तत्काल टिकट बुकिंग से ठीक पहले यानी 09:55 के आसपास फेल हो जाता है. ऐसी शिकायत रेलवे तत्काल टिकट बुक कराने वालों की है. यह स्थिति पिछले एक महीने से बनी हुई है. तत्काल टिकट बुकिंग से ठीक पहले लिंक का […]
भभुआ (नगर) : भभुआ के रिक्रियेशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र का लिंक प्रतिदिन तत्काल टिकट बुकिंग से ठीक पहले यानी 09:55 के आसपास फेल हो जाता है. ऐसी शिकायत रेलवे तत्काल टिकट बुक कराने वालों की है.
यह स्थिति पिछले एक महीने से बनी हुई है. तत्काल टिकट बुकिंग से ठीक पहले लिंक का फेल हो जाना और तत्काल बुकिंग समाप्त होने के बाद लिंक स्वत: ठीक हो जाना का माजरा लोगों के समझ से परे है. प्रतिदिन तत्काल बुकिंग से पहले लिंक फेल होने से तत्काल टिकट के लिए आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी यही स्थिति रही. 09:55 होते लिंक फेल हो गया.
हालांकि बीच-बीच में लिंक सही हुआ, पर परेशानी बनी रही. तत्काल टिकट के लिए पूरी रात लगती है लाइन : भभुआ स्थित आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट के लिए रात से ही लाइन लगनी शुरू हो जाती है. ऐसे में इन लोगों की परेशानी तब बढ़ जाती है, जब तत्काल बुकिंग के ठीक पहले अचानक लिंक फेल हो जाता है. इससे तत्काल टिकट के लिए आनेवाले यात्रियों की मुश्किलों व परेशानियों का अंदाजा लगाया जा सकता है.
रेलवे आरक्षण केंद्र पर यात्री तत्काल टिकट के लिए एक दिन पहले से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं. पूरी रात लाइन में रहने के बाद भी, जब सुबह टिकट नहीं मिल पाता, तो परेशान होकर एजेंटों व दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं.
ऐसा लगता है कि साजिश के तहत तार को क्षतिग्रस्त कर लिंक फेल कर दिया जाता है. क्योंकि, लिंक फेल होने की शिकायत जब की जाती है और जब उसे ठीक करने के लिए मिस्त्री आते हैं, तो पता चलता है कि तार खींच दिया गया है. इसकी शिकायत मुगलसराय स्थित कॉमर्शियल कंट्रोल रूम को कर दी गयी है.
मनोज कुमार, टिकट बुकिंग क्लर्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement