Advertisement
डाउन लाइन पर चलने लगीं ट्रेनें
मोहनिया/पुसौली: गया-मुगलसराय रेलखंड पर शनिवार के 8:20 बजे से डाउन का परिचालन शुरू हो गया, जिससे सासाराम की ओर जानेवाले यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाले यात्री स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन के इंतजार अभी भी कर रहे हैं बताते चले कि अप और रिभरसेबल की लाइनें कब तक चालू […]
मोहनिया/पुसौली: गया-मुगलसराय रेलखंड पर शनिवार के 8:20 बजे से डाउन का परिचालन शुरू हो गया, जिससे सासाराम की ओर जानेवाले यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाले यात्री स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन के इंतजार अभी भी कर रहे हैं बताते चले कि अप और रिभरसेबल की लाइनें कब तक चालू होगा यह कहना कुछ मुश्किल है.
ट्रेनें नहीं चलने से हो रही परेशानी: इस संबंध में तिलक दास ने बताया कि हमें दिल्ली जाना था. यहां आया तो पता चला कि कोई ट्रेनें नहीं चल रही है. परेशान होकर घर जाना पड़ रहा है. कोई अधिकारी ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं, राहुल भंटू ने बताया कि हमें इलाहाबाद जाना था. लेकिन, कोई ट्रेन नहीं होने से परेशानी ङोलना पड़ रही है. मजबूर होकर बस से जा रहे हैं. वहीं, गोरखपुर निवासी राहुल कुमार ने बताया कि शादी में आया था. अब जाने के लिए स्टेशन पर आया तो पता चला कि अप की ट्रेनें पटना होकर जा रही है. बस से मुगलसराय जायेंगे वहां से ट्रेन पकड़ कर जाना पड़ेगा.
क्या कहते हैं स्टेशन उपाधीक्षक
शनिवार की सुबह 8:20 बजे से डाउन लाइन चालू हो गयी है, जिससे सभी डाउन के ट्रेनें जा रही हैं. वहीं, अप की गाड़ियां महाबोधि और पुरुषोत्तम को डाइभर्ट कर पटना से जा रही है. बरवाडीह- बनारस पैसेंजर को रद्द किया गया है और गया-मुगलसराय पैसेंजर डिहरी से ही वापस लौट गयी. अप की लाइन कब तक चालू होगा कहना मुश्किल है. सरोज सिंह, उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement