भभुआ (कार्यालय) : डेंगू से अभी तक जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग आक्रांत हैं. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसकी रोकथाम और इलाज के लिए सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं.
शनिवार समाहरणालय सभागार में जिला परिषद की हुई बैठक में सदस्यों का जम कर हंगामा किया. सभी सदस्यों ने डेंगू के रोकथाम एवं इलाज के लिए कारगर कार्रवाई करने की मांग की. सिविल सजर्न से इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, शहर से लेकर गांवों तक छिड़काव से लेकर भभुआ सदर अस्पताल में समुचित इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की है.
साथ ही बेतरी से मुंडेश्वरी तक सड़क चौड़ीकरण कराने की मांग की गयी, जिस पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि डीपीआर तैयार हो गया है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा मध्यमा से मैट्रिक पास छात्रों का इंटर में दाखिले का भी मामला सदन में उठाया गया. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मध्यमा से पास सभी छात्रों का इंटर में नामांकन करा सकते हैं.
वहीं, शिक्षा एवं स्वास्थ्य बैठक में जिप अध्यक्ष को नहीं बुलाये जाने का भी मामला सदन में उठाया गया . बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमरावती देवी, सदस्य भोला यादव एवं प्रमोद कुमार सहित डीडीसी, डीआरडीए निदेशक सहित सभी विभाग के वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.