Advertisement
कॉपियों के जांच केंद्र पर डटे रहे शिक्षक
भभुआ (नगर) : मंगलवार को भी जिले में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रही. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का पुरजोर विरोध किया. शिक्षक संघ के जिला सचिव रामाशीष सिंह व प्रमंडलीय अध्यक्ष बदरी नारायण सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा कर सरकार खुद अपने टांग […]
भभुआ (नगर) : मंगलवार को भी जिले में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रही. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का पुरजोर विरोध किया. शिक्षक संघ के जिला सचिव रामाशीष सिंह व प्रमंडलीय अध्यक्ष बदरी नारायण सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा कर सरकार खुद अपने टांग पर कुल्हाड़ी मार रही है.
नियोजित शिक्षकों के वेतनमान नहीं देने तक प्रदर्शन का दौर चलता रहेगा. गौरतलब है कि शहर के प्लस टू हाई स्कूल व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में मैट्रिक की कॉपियां आ चुकी हैं. लेकिन, शिक्षकों के योगदान न देने से मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से है. दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से प्रखंड के आधे से अधिक विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है.
मंगलवार को भी नियोजित शिक्षक प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी के समीप धरने पर बैठे रहे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण नंदन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कुल 88 विद्यालयों में 57 विद्यालयों के पठन पाठन का कार्य नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बंद है. रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षक प्रदर्शन के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. धरने पर बैठे शिक्षकों ने 12 वें दिन भी क्षेत्र के कई मिडिल व प्राथमिक विद्यालयों को बंद कराया.
मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने पीके शाही के नाम से स्थानीय बीआरसी भवन के मुख्य गेट के समीप टांगी गयी घंट में विधि परिक्रमा करते हुए पानी डाला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक रामेश्वर दूबे ने किया. इस मौके पर जयबिंद सिंह, संजीव पाठक (बीआरपी), पूनम कुमारी, लक्ष्मिना देवी व जयंती सिंह सहित अन्य शिक्षक थे.
चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल मंगलवार को 13 वें दिन भी जारी रहा. एक मांग वेतन मांग के नारे के साथ नौ तारीख से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. प्रखंड मुख्यालय पर संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन के दौरान मधुबाला, बाबुसाह, सलीम अंसारी, गीता कुमारी सिया कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement