भभुआ (नगर) : लगातार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने एक साथ सभी सड़कों की जांच कराने का निर्णय लिया. इसको लेकर शनिवार को डीएम ने वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को जांच के लिए टीम गठित किया है.
टीम सभी प्रखंड अंतर्गत उक्त योजना से निर्मित सड़कों की 11 सितंबर को एक साथ जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. इसको लेकर भभुआ प्रखंड अंतर्गत रतवार से जिगनी 11.825 किलोमीटर की जांच की जायेगी. वही, प्रखंड अंतर्गत 6 लिंक पथों की भी जांच होगी. कुदरा प्रखंड अंतर्गत कझार घाट से चौरसिया के अलावा इसके तहत निर्मित सभी 13 लिंक पथों की जांच की जायेगी. साथ ही मोहनियां प्रखण्ड के जीटी रोड से रूपपूर, लहुरबारी से चौरसिया के अलावा 24 लिंक पथों की जांच होगी.
इधर, भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत भगवानपुर से बेतरी और भगवानपुर से नौगढ़ की जॉच की जाएगी साथ ही रामपुर प्रखण्ड अंतर्गत कैनाल रोड बाघी निशीजा से शिवपुर के अंतर्गत 11 लिंक पथों की जांच होगी. इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड के मोहनिया–बक्सर पथ से कॉलोनी के अलावा इसके अंतर्गत 31 लिंक पथों की जांच होगी.
डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्मित सड़कों की एक साथ 11 सितंबर को जांच के लिए अधिकारियों के अलावा तकनीकी पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी है. सड़क निर्माण में काफी शिकायत मिल रही थी.