Advertisement
कब रुकेगा पॉलीथिन का इस्तेमाल?
भभुआ (नगर) : भौतिकवादी इस युग में आम आदमी आरामतलब व सुविधाभोगी हो गया है. लोग अपने आराम के लिए अपनी सेहत पर पड़नेवाले छोटे-छोटे नुकसान से अनभिज्ञ हैं या कई लोग जानबूझ कर इसकी अनदेखी करते हैं. बाजार में लगभग सभी दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है. पॉलीथिन से बाजार को […]
भभुआ (नगर) : भौतिकवादी इस युग में आम आदमी आरामतलब व सुविधाभोगी हो गया है. लोग अपने आराम के लिए अपनी सेहत पर पड़नेवाले छोटे-छोटे नुकसान से अनभिज्ञ हैं या कई लोग जानबूझ कर इसकी अनदेखी करते हैं. बाजार में लगभग सभी दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है. पॉलीथिन से बाजार को मुक्त करने की कार्रवाई कई बार की गयी, लेकिन लोगों और दुकानदारों इसकी हवा निकाल दी.
मिट्टी व पानी को भी प्रदूषित करने में प्लास्टिक की भूमिका अहम है. यह बात करीब सभी लोगों को पता है, फिर भी लोग बाजार से समान पॉलीथिन बैग में ही लाते हैं. कपड़े का थैला को लेकर चलने में लोगों को शर्म महसूस होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि रिसाइकल कर तैयार होनेवाला पॉलीथिन बेहद खतरनाक है. प्रयोग करने के बाद लोगों उसे कूड़ा कचरा-समझ कर इधर-उधर फेंक देते हैं. यही पॉलीथिन सीवर व नालियों में पहुंच कर उसे जाम कर देता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पकड़े गये थे पॉलीथिन बेचनेवाले : वैसे तो पॉलीथिन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं हैं, परंतु 40 माइक्रोन से नीचे के पॉलीथिन के उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे पर्यावरण के लिए खतरा माना है. परंतु, आज शहर हो या ग्रामीण इलाके हर जगह जागरूकता की कमी की वजह से सबसे अधिक 40 माइक्रोन से नीचे के ही पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं. पूर्व में आलाधिकारियों के कड़ाई के चलते कैमूर में भी इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. अधिकारियों की कार्रवाई में पॉलीथिन बेचने वाले पकड़े भी गये थे और उनके दुकानों से काफी मात्र में 40 माइक्रोन से नीचे की पॉलीथिन जब्त की गयी थी. लेकिन, अधिकारियों का ध्यान हटते ही पुन: एक बार फिर शहर में धड़ल्ले से पॉलीथिन का उपयोग होने लगा.
जागरूकता के बिना रोक संभव नहीं : इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी कहते हैं कि लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना संभव नहीं है. दुकानदारों व आमलोग में जब तक जागरूकता नहीं आयेगी, तब पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना संभव नहीं दिख रहा है. फिर भी नगर पर्षद अपने तरफ से पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगवाने की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement