मोहनिया (सदर) : सोमवार को मोहनिया-रामगढ़ पथ स्थित ओवर ब्रिज पर अपराधियों ने पंकज कुमार को गोली मार दी थी. अनुमंडलीय अस्पताल में घायल का इलाज के दौरान एक्स-रे कराया गया. पेट के बायें भाग में गोली फंसी होने की पुष्टि होते ही चिकित्सकों ने घायल को वाराणसी रेफर कर दिया था.
मोहनिया भाग दो के जिला पार्षद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वाराणसी के पॉपुलर हॉस्पिटल में घायल को भरती कराया गया है. ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने गोली को रात में निकाल दिया है. पंकज को सुबह में होश आ गया है और अब वह खतरे से बाहर है. हालांकि इस घटना को अंजाम दिये जाने के पीछे विवाद का कारण बताया जा रहा है. वैसे भी ओवर ब्रिज के जिस भाग पर घटना को अंजाम दिया गया है वह अपराध करने का सुरक्षित स्थान माना जाता है.
पूर्व में उक्त स्थल पर ही चांदनी चौक से लगभग चार सौ मीटर पूरब स्थित इंडियन ऑयल एजेंसी के कैशियर को दिन दहाड़े गोली मार घायल कर अपराधियों ने कैश लूट कर फरार हो गये थे. वह भारतीय स्टेट बैंक के डड़वा शाखा में रुपये जमा करने जा रहा था. उस समय बैंक बाजार समिति में स्थित था. वहीं, मल्लाह टोली में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चारों को जब स्थानीय लोगों ने खदेड़ा उस समय भी चोरों द्वारा ओवर ब्रिज के बीच भाग से ही फायरिंग की गयी थी.
हालांकि यह मामला छिनैती या लूट का नहीं है. यह किसी मामले को लेकर उत्पन्न विवाद का कारण बताया जा रहा है. वैसे इस मामले को लेकर उत्पन्न विवाद का कारण बताया जा रहा है. वैसे इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के सवा घंटा बाद डीएसपी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ आरोपित के घर छापेमारी की. परंतु, इस घटना को अंजाम देने के बाद ही भाग निकला था.